आमेट
Amet update : चालीस दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ आमेट के तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मित्र मंडल आमेट में आयोजित हुए, अभिरुचि व लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ.
स्थानीय संघ आमेट के सचिव गिरीराज डाकोत ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी व जिला सहायक कमिश्नर स्काउट नरेंद्र सिंह चुण्डावत व अध्यक्षता शिविर प्रभारी प्रधानाचार्य दुल्हे सिंह झाला, अति विशिष्ट अतिथि स्थानीय संघ के प्रधान नारायण लाल कंसारा, विशिष्ट अतिथि शिक्षक मुकेश वैष्णव, शिविर सह संयोजक प्राध्यापक मनोज कुमार शर्मा थे.
अतिथियों द्वारा सरस्वती मां के दीप प्रज्ज्वलित करके शिविर का अवलोकन किया गया. स्काउटर कुलदीप पारीक व यशवंत कुमार नंगारची ने अतिथियों का स्वागत किया. शिविर संचालिका प्राध्यापक राखी आर्य ने चालीस दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिरुचि व लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रशिक्षण शिविर में सम्भागियों को दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा मेंहदी, सिलाई-कढ़ाई, रंगोली, पेंटिंग, डांस, लोकनृत्य, ब्यूटी पार्लर, स्लोगन, पोस्टर निर्माण सहित अनेक लघु उद्योगों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया.
मुख्य अतिथि सीबीईओ नरेंद्र सिंह चुण्डावत ने शिविर की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यार्थीयों के व्यक्तित्व विकास में स्काउट गाइड स्थानीय संघ द्वारा यह बहुत ही महत्वपूर्ण शिविर रहा है. विशिष्ट अतिथि शिक्षक मुकेश वैष्णव ने कहा कि प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम में विद्यार्थियों में व्यावसायिक दक्षता बढ़ती है.
प्राध्यापक मनोज कुमार शर्मा शिविर के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के अध्यक्ष शिविर प्रभारी दुल्हे सिंह झाला ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन स्काउटर यशवंत कुमार नंगारची ने किया. इस अवसर पर सम्भागियों ने विभिन्न डांस व राजस्थानी लोक नृत्य कि सुन्दर प्रस्तुतियां दी. चालीस दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर में कुल 75 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया. इस अवसर पर प्रशिक्षक राखी आर्य, उषा मेवाड़ा, साक्षी सोनी, मोहित सिसोदिया, निर्मला जीनगर, मोना रावत आदि उपस्थित थे.
M. Ajnabee, Kishan paliwal