आमेट

Amet news : शीतला सप्तमी पर महिलाओ ने की शीतला माता की पूजा-अर्चना

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet news : शीतला सप्तमी पर महिलाओ ने की शीतला माता की पूजा-अर्चना
Amet news : शीतला सप्तमी पर महिलाओ ने की शीतला माता की पूजा-अर्चना

आमेट. रंगों का पर्व होली महोत्सव के तहत् सोमवार को शीतल सप्तमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महिलाएं अल सुबह ही सज धज कर सोलह श्रृंगार कर नगर के मुख्य मारू दरवाजा अन्दर स्थित शीतला माता मंदिर, मुख्य बस स्टेण्ड पर तहसील परिसर शीतला माता मन्दिर, रेल्वे स्टेशन रेबारियो की ढाणी शीतलामाता मन्दिर, पहुंची।

जहां पर शुभ मुहूर्त में ठंडा भोग, मूंग, मोठ, चने, मालपुआ, पकोड़ी, दही ओल्या, खिचड़ा, पपड़ी, राबड़ी आदि अन्य ठंडे पकवानों का भोग लगा पूजा अर्चना कर परिवार मे सुख,शांति, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। रविवार रात्रि 12 बजे के बाद से ही औरतो का शीतला माता मन्दिर पर पूजन करने का ताता लग गया। जहां पर बड़ी कतारों में खड़ी रहकर हाथ मे पुजा की थालीयां लेकर महिलाओं ने शीतला माता पूजन का ईन्तजार किया। 

वही दुसरी ओर सुबह से ही नन्हे मुन्ने बालक बालिका छोटे- बडो ने हाथों में पिचकारियां, रंग गुलाल अबीर एक दुसरे पर डाल रंगों उत्सव का लुत्फ उठाया। सुबह 10 बजे से ही लोग समुह बनाकर कलर गुलाल अबीर खेलते हुए एक दूसरे के घर जाकर  ठण्डे पकवान चावल व मक्का से बनें ओलिया व पापड़ आदि चाव खाएं एवं बुजुर्गों के गुलाल लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

मुख्य शीतला माता मंदिर पर रविवार को रात्रि जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शीतला माता प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया। आसपास एवं नगर के श्रद्धालुओं ने शीतला माता के रात्रि जागरण कार्यक्रम में रतन लाल बागवान, बाबुलाल कुमावत आगरिया, कोमल प्रजापत आमेट, आशीष पारीक आगरिया, हरलाल प्रजापत, विकास प्रजापत, कैलाश भोईमाली, प्रभु लाल भोईमाली आदि कई लोगो ने एक से बढ़कर एक भजनों की शानदार प्रस्तुति दी।

जिसमें उपस्थित श्रद्धालु थिरकने को मजबूर हो गए। वही शीतला माता मंदिर पर मातेश्वरी मंडल आमेट के सदस्य रतनलाल बागवान, प्रहलाद बागवान,रमेश बागवान, नवीन बागवान,हीरालाल मेवाड़ा,पप्पू लाल बागवान सहित कई कार्यकर्ता अपनी सेवाएं दे रहे थे।

● Kishan paliwal. M. Ajnabee

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News