आमेट
Amet News : आमेट में एकता दौड़ का हुआ आयोजन
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट. उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह रत्नू के निर्देशन में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 के तहत स्वच्छता व स्वास्थ्य थीम पर एकता दौड़ का आयोजन किया गया।
एकता दौड़ को पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो बस स्टैंड, लक्ष्मी बाजार, होलीथान भीलवाड़ा रोड़ होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची। शिक्षक मुकेश वैष्णव ने बताया कि दौड़ में नगरपालिका क्षेत्र के सभी विद्यालयों के छात्र छात्राओं के साथ साथ राजस्व विभाग, जनप्रतिनिधि,पंचायत समिति के कार्मिक, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों भाग लिया।
इस अवसर पर तहसीलदार देवी लाल गर्ग, मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह चुण्डावत,विकास अधिकारी उगराज सिंह चुण्डावत,एसीबीईओ रामावतार मीणा, थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत, प्रधानाचार्य देवी लाल खटीक, अधिशाषी अधिकारी शंकर लाल चंगेरीवाल, दौड़ संयोजक शारीरिक शिक्षक राधेश्याम आछेरा,गिरीराज डाकोत,शिक्षक मुकेश वैष्णव, रमन कंसारा,पार्षद प्रकाश खटीक, मांगीलाल रेबारी, राधेश्याम खटीक, दीपक गोठवाल, जगदीश सिंह, देवी लाल जीनगर, पटवारी दुर्गा सिंह चारण, श्रीपाल पारीक, बलवंत सिंह, चमन सिंह, प्राध्यापक मनोज कुमार शर्मा, राखी आर्य, रेखा जीनगर, मीरा सैनी, नलिना चोरड़िया, भैरूलाल जीनगर सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
M. Ajnabee, Kishan paliwal