आमेट
Amet news : आज बिजली 4 घण्टे बन्द रहेगी
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. गुरुवार को 33/11 केवी देवगढ़ रोड, आमेट पुराना पावर हाउस से निकलने वाले II केवी सेलागुडा फिडर पर, मानसून पूर्व आवश्यक रखरखाव के कारण उनसे जुड़े सभी गांवों एवं ओद्योगिक क्षेत्र की विद्युत सप्लाई प्रात 8.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक बन्द रहेगी. यह जानकारी अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आमेट के सहायक अभियंता उमेश कुमार दुबे ने दी.