आमेट
Amet news : तेज गर्मी व बारिश से बचाव हेतु छात्रों को शिक्षकों ने बांट छाते
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट मित्र मंडल परिसर कक्षा 1 से कक्षा 8 तक लगभग 100 छात्र छात्राओं को तेज गर्मी व बारिश से बचाव हेतु उप प्रधानाचार्य अविनाश जोशी, शिक्षक मुकेश वैष्णव,कल्पना शर्मा, नलिना चोरड़िया, मीरा सैनी, पूजा शर्मा की ओर से नवीन सत्र की प्रारम्भ होने पर विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप छाते वितरित किये गए.
प्रधानाचार्य दुल्हे सिंह झाला ने विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की छात्र छात्राओं के लिए की सराहनीय पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया. उप प्रधानाचार्य अविनाश जोशी विद्यालय में आयोजित होने वाले प्रवेशोत्सव की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए प्राथमिक स्तर पर बच्चों का नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मुकेश वैष्णव ने किया. इस अवसर पर शिक्षक जगदीश चन्द्र महात्मा, पारस कंवर, रेखा महात्मा, मंजु कंवर आदि उपस्थित थे.
● M. Ajnabee. Kishan paliwal