आमेट

Amet News : विधा निकेतन विधालय में स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : विधा निकेतन विधालय में स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित
Amet News : विधा निकेतन विधालय में स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित

आमेट : नगर के  विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय आमेट में अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी,अनुव्रत समिति द्वारा नशा मुक्ति एवं स्वेटर वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ.

जिसमे माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ अणुव्रत भारती के सदस्यागण,रेणु छाजेड़, भाग्यवन्ती मेहता, आशा, तारा, विवेक, प्रकाश व चेतना डाँगी और समिति के अध्यक्ष भँवर लाल चण्डालिया, संरक्षक चतरलाल डाँगी उपस्थित रहे. तथा  रेणु छाजेड द्वारा मुख्य वक्ता के रूप में उन्होने बालको को अनुव्रत से संबंधित गीत का (संयम मय जीवन हो) का दोहरान कराया व संकल्प का दोहरान कराते हुए बताया कि हमारा जीवन सद्‌भाव पूर्ण व्यवहार व ईमानदारी, संयममय जीवन व नशामुक्त जीवन हो.

इसी अवसर पर प्रताप सिंह मेहता परिवार द्वारा बालको को स्वेटर वितरित किए गए तथा अन्त में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य उषा राणावत द्वारा आभार व्यक्त किया गया. 

M. Ajnabee, Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News