आमेट
Amet News : वैष्णव बैरागी समाज राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सियाणा ने उदयपुर टीम को हराकर किया अचंभित
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट.
वैष्णव बैरागी समाज की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में लीग मैचों में बड़े उलटफेर देखने को मिले. युवा अध्यक्ष व प्रतियोगिता संयोजक शिक्षक मुकेश वैष्णव ने बताया कि पूर्व की चैम्पियन टीम इलेवन स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 7 विकेट पर 83 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी सियाराम क्लब सियाणा को अंतिम गेंद पर जीतने के छः रनों की आवश्यकता थी. इस रोमांचक मैच में बल्लेबाजी कर रहे कन्हैया वैष्णव ने लम्बा छक्का मारकर सियाणा टीम को जीत दिलाई. मैन ऑफ द मैच राम वैष्णव रहे.
मैचों में स्टार बिठूडा़ पाली टीम ने राजा राम क्लब गोविंदगढ़ को, श्रीराम क्लब मैंगटीया ने धनला मारवाड़ पाली टीम को, स्टार इलेवन आमेट ने राजाराम क्लब गोविंदगढ़ को, इलेवन स्टार उदयपुर ने धनला मारवाड़ पाली को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया.
युवा अध्यक्ष शिक्षक मुकेश वैष्णव ने बताया कि छः दिवसीय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान की विभिन्न जिले की कुल 20 टीमों से लगभग 320 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता के चौथे दिन विशिष्ट अतिथि समाजसेवी चन्द्र प्रकाश वैष्णव धोईन्दा, रमेश वैष्णव सरदारगढ़, अशोक वैष्णव आमेट, अध्यक्ष मुकेश वैष्णव सरदारगढ़, शैतान सिंह, मनीष वैष्णव डाला खेड़ा, मनोज वैष्णव, मनीष मेवाड़ा, मुकेश वैष्णव सियाणा आदि ने मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर श्रवण वैष्णव जेतपुरा, भरत वैष्णव सियाणा, लविश वैष्णव सरदारगढ़, चेतन वैष्णव, विकास वैष्णव उदयपुर, राजेन्द्र वैष्णव भीलवाड़ा, दिलीप वैष्णव नाथद्वारा, विष्णु वैष्णव, मुरली वैष्णव गुगली, करण वैष्णव, प्रकाश वैष्णव आईडाणा, पिंटू वैष्णव सिमाल, रोशन दास वैष्णव डिंगरोल आदि उपस्थित थे.
M. Ajnabee, Kishan paliwal