आमेट
आमेट न्यूज़ : शक्तावत का शतरंज प्रतियोगिता में राज्य स्तर चयन
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रत्नावतों की भागल पंचायत समिति खमनौर जिला राजसमंद में 1 सितंबर से 4 सितंबर 2024 तक आयोजित हुई 33 वीं जिला स्तरीय अंडर 14 छात्र वर्ग शतरंज प्रतियोगिता में आमेट थाने में सेवारत थानाप्रभारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत के पुत्र तेजवीर सिंह शक्तावत का राज्य स्तर पर चयन हुआ है।
शक्तावत अब 17 सितंबर 2024 से पीलीबंगा हनुमानगढ़ में आयोजित होंने वाली राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने जायेंगे। गौरतलब है कि तेजवीर सिंह शक्तावत स्मार्ट स्टडी इंटरनेशनल स्कूल गुंजोल, नाथद्वारा में अध्यनरत है।
M. Ajnabee, Kishan paliwal