आमेट

Amet News : मधुमक्खियों के काटने से सात लोग घायल,उपचार के लिए दो को किया राजसमंद रेफर

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : मधुमक्खियों के काटने से सात लोग घायल,उपचार के लिए दो को किया राजसमंद रेफर
Amet News : मधुमक्खियों के काटने से सात लोग घायल,उपचार के लिए दो को किया राजसमंद रेफर

आमेट. ग्राम सेलागुढा मे खेत पर कार्य करते समय ग्रामीण,महिला,पुरुष बच्चो सहित बेलो पर मंडराते हुए मधुक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। घटना के उपरांत घायलों को आमेट उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां दो लोगों को आर के जिला अस्पताल रेफर किया गया  तथा शेष का स्थानीय चिकित्सालय में  प्राथमिक उपचार जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सेलागुढा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के समिप सणकार तालाब के पास एक खेत पर कार्य कर रहे महिला पुरुष बच्चे एवं वहां बंध रहे बेल की जोडी पर उपर से उड रहे मधुक्खियो के झुण्ड ने अचानक हमला कर घायल कर दिया। घटना की खबर मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को उपचार हेतु तत्काल आमेट उपजिला अस्पताल पहुंचाया। 

घालयो में दिव्याश पुत्र नरेन्द्र कुमावत (6),रामलाल पुत्र छोगालाल कुमावत (60) , विनोद पुत्र छोगालाल कुमावत (60), नरेन्द्र पुत्र छोगालाल कुमावत (27), भेरसिह पुत्र खेमसिंह राजपुत (65) का  उपचार जारी है । व गम्भीर घायल सोहनलाल पुत्र खेमराज कुमावत (60),मंजुदेवी पति नरेन्द्र कुमावत (24) को आरके जिला अस्पताल रेफर किया गया। एवं मोके पर बंधे  बेल जोडी भी गम्भीर घायल हो गई। घायल व बेलो के परिजन किशन लाल कुमावत,गणेशलाल कुमावत,कन्हैयालाल कुमावत,भावेश प्रकाश आदि 

 ने बताया कि बैलों पर मधुमक्खियां के हमले के तुरंत बाद पशु चिकित्सालय विभाग को सूचना दी गई। परंतु दो  घण्टे तक भी डॉक्टर मोके पर नही पहुंचे बेल दर्द से तडफ रहे थे।

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News