आमेट
Amet News : तेरापंथ के सेवा केंद्र में विराजीत साधु-साध्वीयो की सेवा दर्शन यात्रा
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट. तेरापंथ सभा के पांच सदस्य ने तेरापंथ के सेवा केंद्र में विराजीत साधु-साध्वीयो की सेवा दर्शन के लिए प्रस्थान किया. नोखा में प्रवासित शासन गौरव बहुश्रुत साध्वी राजीमती ठाणा 8 व साध्वी विशद प्रज्ञा ठाणा 4 के दर्शन किये. जोरावर पुर में उग्रविहारी तपोमूर्ति कमल मुनि के प्रवचन व सुखसता पूछी. वहां से मुनि सुमति कुमार ठाणा 3 व मुनि श्रेयांश कुमार ठाणा 3 कि सेवा की.
साध्वी चरित्रार्थ प्रभा व साध्वी प्रांजल प्रभा ठाणा 23 की सेवा कर उन्होंने सभी वृद्ब साध्वियों माईतों से परिचय करवाया. वहां से बीकानेर में साध्वी श्री संयम ठाणा 5 की सेवा की. कालू गांव में 107 वर्ष की सेवा मेवाड़ के साध्वी श्री बिदामा व साध्वी श्री उज्जवल रेखा ठाणा 6 के दर्शन कर सुख साता पूछी.
डूंगरगढ़ सेवा केंद्र में साध्वी कुंथु श्रीजी व साध्वी श्री संघ प्रभा की ठाणा 13 के दर्शन किये. मुनि श्री देवेंद्र कुमार जी ठाणा 2 के दर्शन कीये. बिदासर समाधि केंद्र में सभी सिंघाडापती साध्वी श्री साधना श्रीजी आदि ठाणा 20 के दर्शन कर सेवा सुखसता पूछी. छापर में तपोमूर्ति मुनि श्री पृथ्वीराज ठाणा 5 के दर्शन कर सेवा की. लाडनूं जैन विश्व भारतीय पहुंचे वहां शासन साध्वी श्री कल्पलता ठाणा 12 व सेवा केंद्र में प्रमिला श्रीजी आदि 12 के दर्शन कर सुख सत्ता पूछी. मुनि श्री रंणजीत कुमार जी एवं मुनि श्री जयेश कुमार जी ठाण 6 के दर्शन किए. सभी जगह इतनी अच्छी सेवा कर के सुख की अनुभुति हुई.
अंत में पुष्कर तीर्थ ब्रह्मा जी के दर्शन करते हुए आमेट पहुंचे. इस यात्रा में तेरापंथ सभा पूर्व अध्यक्ष लाभचंद हिंगड़, महेंद्र कुमार बोहरा, निवर्तमान अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मेहता, कार्यवाही अध्यक्ष देवेंद्र कुमार बाफना, उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर मेहता आदि ने यात्रा सेवा का लाभ लिया.
M. Ajnabee, Kishan paliwal