आमेट
Amet news : क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट : नगर में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हैतु सोमवार को पुलिस द्वारा नगर में फ्लेग मार्च निकाला गया।
कुम्भलगढ सीओ शिव प्रकाश हंरगन,आमेट थानाघिकारी सुरेन्द्रसिंह शक्तावत असिस्टेन्ट कमाण्डेड कमलकिशोर के नेतृत्व में बीएसएफ के जवानों द्वारा नगर के मुख्य मार्गो से फ्लेग मार्च निकाला गया। ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता बिना किसी भय के निष्पक्ष एवं निर्भिक होकर अपना मताधिकार का उपयोग कर सके । इसके अलावा आमेट के सरदारगढ़,आगरिया मे भी फ्लेग मार्च निकाला गया।
● M. Ajnabee, Kishan paliwal