आमेट
Amet News : आगरिया की श्री पंचमुखी हनुमान गौशाला का किया भौतिक सत्यापन
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. गौ संरक्षण एवं संवर्धन विधि नियम 2016 के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024- 25 के प्रथम चरण माह अप्रैल, मई, जून एवं जुलाई 2024 के लिए पात्र सरदारपूरा भगवानपूरा रोड आगरिया की श्री पंचमुखी हनुमान गौशाला सेवा समिति आगरिया का बुधवार को तहसीलदार व पशु चिकित्सा अधिकारी ने भौतिक सत्यापन किया.
इस अवसर पर तहसीलदार देवाराम भील,पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सतपाल मौर्य, पशुधन निरीक्षक अंकित मीणा की टीम ने प्रत्येक बाडे में जाकर गोवंश का भौतिक सत्यापन किया। जिसमें गौशाला में कुल 197 गोवंश मिले l जिनमें 124 नंदी वह 74 गौ माता है l साथ ही गौशाला में गौ माता के लिए पेयजल,घास,पौष्टिक आहार, रिकॉर्ड संधारण आदि का निरीक्षण किया गया। इसी दौरान गौशाला संस्थापक व अध्यक्ष महामंडलेश्वर संत सीताराम दास महाराज ,सचिव शंभू सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष मोहनलाल कुमावत,व्यवस्थापक धर्मेश छीपा, हरिओम सिंह राठौड, पुष्कर पारीक, मदनलाल सेन, मांगीलाल कुमावत, भंवर लाल कुमावत आदि मौजूद रहे। भौतिक सत्यापन के दौरान सभी रिकॉर्ड संतोषजनक पाए गए।
M. Ajnabee, Kishan paliwal