आमेट
Amet News : आमेट एसडीएम का पद रिक्त होने से लोग हो रहें परेशान
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. यहां उपखण्ड मुख्यालय पर उपखण्ड अधिकारी का पद करीब एक पखवाड़े से रिक्त होने से लोगों को प्रशासनिक कामकाज में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पूर्व एसडीएम रक्षा पारीक के स्थानांतरण के बाद रिक्त हुए पद पर राकेश बड़गुर्जर को एसडीएम नियुक्त किया गया है। लेकिन उन्होंने अभी तक अपना कार्यभार नहीं संभाला है। तहसीलदार देवाराम वर्तमान में कार्यवाहक के तौर पर उनका काम देख रहे हैं। लेकिन उनके पास भी एसडीएम के पद का पुरा प्रभार नहीं होने से लोगों को जमीन संबंधी मामलों,प्रमाण-पत्र जारी करने तथा-अन्य प्रशासनिक कार्यों में देरी होने से परेशान होना पड़ रहा है।
रिक्त पद के चलते गणेश चतुर्थी और ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। तहसीलदार देवा लाल भील के पास एस डी एम पद का अतिरिक्त चार्ज होने से प्रशासनिक कार्य हो रहे है एवं कोई भी न्यायिक कार्य नही हो रहा है जिस कारण लोगो काफी दिक्कते हो रही है. लोगों ने राज्य प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द नए एसडीएम की नियुक्ति करें ताकि प्रशासनिक कामकाज सुचारु रूप से चल सके।
M. Ajnabee, Kishan paliwal