आमेट
Amet News : नामांकन अभिवृद्धि अभियान में मेरडा स्कूल में नव प्रवेशित छात्रों का किया स्वागत
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. राजकीय विद्यालयों में प्रवेशोत्सव अभियान के द्वितीय चरण में नामांकन अभिवृद्धि अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 5 नव प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगा कर गुड खिलाते हुए प्रधानाचार्य नारायण सिंह राव ने स्वागत किया.
मेरडा विद्यालय में शिक्षकों के पर्याप्त पद स्वीकृत नहीं होने और अधिकांश पद रिक्त होने से विगत समय से नामांकन में निरंतर गिरावट आ रही हैं. छात्रों के शिक्षण कार्य को संचालित करने के लिए जन सहयोग के माध्यम से गांव के ही प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को लगाया गया हैं, जो विज्ञान गणित एवं अंग्रेजी विषय का अध्यापन करवा रहे हैं.
इस अवसर पर टमु कीर, नंदलाल कुमावत, सुधा शर्मा, कृष्णा टेलर, माधवलाल सरगरा, राधा टेलर, मोहनलाल लोहार, पंकज मीणा, विकास यादव, लक्ष्मी जोशी, कृष्णा पालीवाल शिक्षक स्टाफ उपस्थित थे.
M. Ajnabee, Kishan paliwal