आमेट
amet news : राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बैठक संपन्न
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट :
आमेट नगर के कुम्हार(प्रजापत) मोहल्ले के धूणी वाला देवरा स्थान पर भाई साहब पिंटू जी मेवाडा (पुष्पेंद्र जी मेवाडा) तथा रतन सिंह जी चौहान की अध्यक्षता में 22 जनवरी 2024 को होने वाले भगवान श्रीराम जन्मभूमि पर श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त कार्यक्रम कि रुपरेखा तैयार की गई.
जिसमे बस्ती क्रमांक 4 क्षेत्र में आने वाले नदी दरवाजा भोईयो का मोहल्ला, प्रजापत मोहल्ला, छीपो का मोहल्ला, खटीक मोहल्ला (हथाई के पास, भेरूजी का मंदिर), शीतला माता मंदिर वार्ड नम्बर 3 और हरिजन बस्ती (ऊपर वाला भाग) की रूपरेखा तैयार की गई और घर - घर जाकर 1 जनवरी 2024 से निमंत्रण पत्र, अक्षत (पीले चावल) तथा भगवान श्री राम के दिव्य मंदिर का पोस्टर पहुंचाने का निर्णय लिया गया साथ ही इन बस्तियों में आने वाले सभी छोटे - बड़े मंदिरों को सजाने व दीपोत्सव मनाने तथा घर - घर भगवा ध्वज लगाने का आह्वान किया गया.
पूर्व रात्रि को एक स्थान पर एकत्रित होकर यथासंभव मन्दिर पर भजन संध्या आदि करने का और सभी से स्नेह प्रेम के साथ मिलकर कुछ मीठा जिसमे गुड़ भी क्यू न हो अवश्य खाना चाहिए. जिस प्रकार अपने घर का उद्घाटन करते है, उस समय भी सभी का मीठा मुंह करवाते है. ये तो सभी के लिए श्रीराम जी का मंदिर है. ऐसा आग्रह किया गया है. इन निम्न बस्ती में संयोजक राजू भोई सहसंयोजक गणेश भोई, संदीप प्रजापत को सर्व सहमति से बनाए गए.
इस बीच बस्ती से हरलाल प्रजापत, सागर प्रजापत, लक्ष्मण प्रजापत, अर्जुन प्रजापत, इंद्रमल भोई, मांगीलाल भोई, किशन भोई, सोनू भोई, दीपक मेवाड़ा, प्रकाश भोई, कैलाश भोई, सुरेश भोई बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे और इस होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी ने अपना उत्साह दिखाया. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री राजू भोई ने पालीवाल वाणी को दी.
M. Ajnabee, Kishan paliwal