Saturday, 24 January 2026

आमेट

Amet News : तीन दिवसीय कुंभलगढ़ फेस्टिवल : महोत्सव की शुरुआत जो 3 दिसंबर तक चलेगा

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : तीन दिवसीय कुंभलगढ़ फेस्टिवल : महोत्सव की शुरुआत जो 3 दिसंबर तक चलेगा
Amet News : तीन दिवसीय कुंभलगढ़ फेस्टिवल : महोत्सव की शुरुआत जो 3 दिसंबर तक चलेगा

किशन-पालीवाल...✍️

आमेट. ऐतिहासिक कुंभलगढ़ दुर्ग पर तीन दिवसीय कुंभलगढ़ फेस्टिवल महोत्सव का आयोजन आज शुरू जिसका शुभारंभ कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का आगाज शुरू किया जो 3 दिसंबर तक चलेगा।

इस कुंभलगढ़ फेस्टिवल महोत्सव  के दौरान राजस्थान के कई प्रतिभाशाली कलाकार भाग लेंगे जो अपनी प्रतिभा एन राजस्थानी सांस्कृतिक लोक कला और पारंपरिक कलाकृतियों का का शानदार प्रदर्शन करेंगे आज प्रातः कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने फेस्टिवल महोत्सव को दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की जिसमें राजस्थान से आए प्रतिभाशाली कलाकारों ने अपनी प्रतिभाऐ दिखाई।

और सभी दर्शकों का मनमोह लिया ऐसे अद्भुत आयोजन 3 दिसंबर तक चलेंगे जिसमें राजस्थान का प्रसिद्ध घूमर नृत्य, कच्ची घोड़ी नृत्य ,गवरी, कालबेलिया नृत्य सहित कई रंग बिरंगी प्रस्तुतियां और झांकियां का आगाज होगा यह मौसम 3 दिन चलेगा।

एम.अजनबी, किशन पालीवाल न्यूज़ ग्रुप आमेट जिला राजसमंद    

 निष्पक्ष,निर्भिक व विश्वनीय न्यूज ग्रुप समूह!, आमेट एवं प्रवासी पाठकों की पहली पसंद!

~ •• •••┄┅==══❁✿❁ ❁✿❁════==❁✿❁ ❁✿❁══┅┄••••• ~

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News