Monday, 08 December 2025

ज्योतिषी

Mars-Surya Yuti : दिसंबर में मंगल-सूर्य की युति से बनेगा 'आदित्य मंगल राजयोग', 4 राशियों को बनाएगा अमीर

paliwalwani
Mars-Surya Yuti : दिसंबर में मंगल-सूर्य की युति से बनेगा 'आदित्य मंगल राजयोग', 4 राशियों को बनाएगा अमीर
Mars-Surya Yuti : दिसंबर में मंगल-सूर्य की युति से बनेगा 'आदित्य मंगल राजयोग', 4 राशियों को बनाएगा अमीर

Mars-Surya Yuti : मंगल ग्रह 7 दिसंबर 2025 की रात 08:27 बजे से धनु राशि में गोचर करने लगा। तो वहीं सूर्य देव 16 दिसंबर 2025 को इस राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में मंगल और सूर्य की युति से आदित्य मंगल राजयोग बनेगा। ज्योतिष में इस योग को बेहद शक्तिशाली योग माना गया है।

कहते हैं जिसकी कुंडली में ये योग बनता है वो व्यक्ति जीवन में अपार सफलता हासिल करता है। धनु राशि में ये योग 16 दिसंबर 2025 से लेकर 14 जनवरी 2026 तक बना रहेगा। चलिए जानते हैं इस योग से किन राशियों की किस्मत चमकने वाली है।

मिथुन राशि: आदित्य मंगल राजयोग खूब देगा लाभ

मंगल-सूर्य की युति से बनने वाला राजयोग आपकी किस्मत चमका देगा। जो भी काम आपके रूके हुए थे वो पूरे होंगे। आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत हो जाएगी। अगर आप किसी वस्तु को पाने की इच्छा रखते हैं, तो वो आपको अवश्य मिलेगी। विदेश से नौकरी के ऑफर आ सकते हैं। बिजनेस में तगड़ा मुनाफा कमाएंगे।

 सिंह राशि: करियर में मिलेगी शानदार सफलता

सिंह राशि वालों के लिए ये राजयोग किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा। आपके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाएंगे। जिस भी काम में हाथ डालेंगे सफलता मिलेगी। नौकरी वालों को सुखद समाचार सुनने को मिलेंगे। धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहेगी। कई माध्यमों से धन की प्राप्ति के आसार हैं।

वृश्चिक राशि: शुभ समाचार सुनने को मिल सकते हैं

वृश्चिक राशि वालों के लिए भी आदित्य मंगल राजयोग लाभकारी साबित होगा। आप इस दौरान अच्छा पैसा कमाएंगे। इतना ही नहीं आपक धन की बचत करने में भी सफल रहेंगे। माता-पिता का किसी काम में बड़ा सहयोग प्राप्त होगा। इस दौरान आप संपत्ति की खरीदारी कर सकते हैं। कोई बड़ा सपना साकार होने वाला है।

मीन राशि: धन-धान्य में होगी जबरदस्त वृद्धि

मीन राशि वालों को किसी काम में बड़ी सफलता मिलेगी। धन-धान्य में अच्छी खासी वृद्धि होगी। यात्रा में अच्छा लाभ कमाने में सफल रहेंगे। संपत्ति या वाहन की खरीदारी के योग हैं। प्रमोशन के प्रबल आसार हैं।

 कौन थे ओशो, जानें रहस्यमयी रजनीश के बारे में...
 नाभि से तैल उपचार : कई लाभदायक परिणाम...

 स्वप्न शास्त्र : सपने में पंडित को पूजा करते देखने का मतलब शुभ होता है या अशुभ, जानिए...

 स्वप्न शास्त्र : सपने में पंडित को पूजा करते देखने का मतलब शुभ होता है या अशुभ, जानिए...

•┄┅═══❁✿❁● ● ● ❁✿❁═══┅┄•

● Disclaimer :इस लेख में दी गई ज्योतिष जानकारियां और सूचनाएं लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं. इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं. पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. पालीवाल वाणी इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले इससे संबंधित पंडित ज्योतिषी से संपर्क करें तथा चिकित्सा अथवा अन्य नीजि संबंधित जानकारी के लिए अपने नीजि डॉक्टरों से परार्मश जरूर लीजिए. पालीवाल वाणी तथा पालीवाल वाणी मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है.
HISTORY : !!आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर!!
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News