Wednesday, 10 December 2025

इंदौर

भोपाल में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन की तृतीय राष्ट्रीय कैबिनेट बैठक सम्पन्न

indoremeripehchan.in
भोपाल में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन की तृतीय राष्ट्रीय कैबिनेट बैठक सम्पन्न
भोपाल में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन की तृतीय राष्ट्रीय कैबिनेट बैठक सम्पन्न

राजेश जैन दद्दू 

इंदौर/भोपाल 

रविवार झीलों की नगरी भोपाल स्थित आर्या रिसोर्ट में दिगंबर जैन समाज की अग्रणी संस्था दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन की तृतीय राष्ट्रीय कैबिनेट बैठक रविवार को गरिमामयी और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सेकंडों सदस्यों की उपस्थिति में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। 

फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने कहा कि भारत  देश में फैली फेडरेशन की लगभग 380 शाखाएँ समाज सेवा, परोपकार, आध्यात्मिक संस्कृति एवं धर्म-संस्कार प्रसार में निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं। दद्दू ने कहा कि इस भव्य आयोजन की मेजबानी दिगंबर जैन सोशल ग्रुप श्री महावीर, भोपाल द्वारा संयोजीत की गई, जहाँ देशभर से पधारे राष्ट्रीय पदाधिकारियों का स्नेहपूर्ण एवं भावविभोर स्वागत वंदन किया गया। 

  • विशिष्ट अतिथि एवं आयोजन समिति के मुख्य संयोजक : श्री राजेन्द्र अनीता जैन (TI), संस्थापक अध्यक्ष
  • अध्यक्ष : इंजीनियर संतोष संगीता जैन
  • सचिव : राजेश नीलिमा जैन
  • कोषाध्यक्ष : निर्मल सरोज जैन

समन्वय—रीजन अध्यक्ष आदित्य सविता जैन, रीजन सचिव विशाल संचिता जैन, रीजन कोषाध्यक्ष नितिन आम्रपाली जैन के सराहनीय नेतृत्व में संयोजित की गई। मिटिग के प्रथम सत्र के राष्ट्रीय यजमान फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी राष्ट्रीय महासचिव विनय जैन एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अश्विन कासलीवाल एवं फेडरेशन के राष्ट्रीय परामर्शदाता अमित कासलीवाल उपस्थित हुए।

  • बैठक की मुख्य गतिविधियाँ : ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलन राष्ट्रीय महासचिव सचिव विनय जैन द्वारा पिछली सभा के मिनट्स का वाचन एवं प्रदेश भर से पधारे पदाधिकारियों द्वारा सुझाव एवं विचार-विमर्श। इस अवसर फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित तृतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन समाज की बेटी समाज में जनवरी माह 2026 में इंदौर में आयोजित किया गया है।
  • परिचय सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन फेडरेशन के कार्य अध्यक्ष सुशील पांड्या,आर के जैन एक्साइज हेमचंद झांझरी ने किया  ‌एंव द्वितीय सत्र में भविष्य की योजनाओं एवं सेवा संकल्प पर चर्चा की गई.  उत्कृष्ट आयोजन और सकारात्मक उर्जा से ओतप्रोत मिटिग सभा सम्पन्न हुई।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आरती जैन द्वारा उत्कृष्ट रूप से किया गया। महिला सदस्यों ने भावपूर्ण मंगलाचरण प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। आभार प्रदर्शन राजेन्द्र जैन टीआई द्वारा किया गया। इस बैठक ने फेडरेशन की संगठनात्मक शक्ति, सेवा संकल्प और भविष्य की दिशा को नई मजबूती और धार प्रदान की। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News