Monday, 08 December 2025

धर्मशास्त्र

Premanand Ji Maharaj : प्रेमानंद जी महाराज ने बताया किस व्रत को करने से पूरी होगी भक्तों की मनोकामना

paliwalwani
Premanand Ji Maharaj : प्रेमानंद जी महाराज ने बताया किस व्रत को करने से पूरी होगी भक्तों की मनोकामना
Premanand Ji Maharaj : प्रेमानंद जी महाराज ने बताया किस व्रत को करने से पूरी होगी भक्तों की मनोकामना

प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि किन तीन पद्वति के जरिए भक्त भगवान को प्रसन्न कर सकते हैं। क्या चीजें करने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है।

प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचन आज हर घरों में सुने जाते हैं। सोशल मीडिया पर प्रेमानंद जी का वीडियो काफी वायरल भी रहता है। प्रेमानंद जी महाराज महाराज अपने विचारों और कृष्ण भक्ति के जरिए लोगों का जीवन आसान और खुशहाल करने की कोशिश करते हैं।

हाल ही में उन्होंने अपने एक वीडियो के जरिए लोगों को बताया है कि कैसे वो ईश्वर से प्रार्थना करें कि उनकी सभी मनोकामनाएं जल्द पूर्ण हो जाए। इसके लिए उन्होंने तीन पद्धति बताई है पहला-कर के भगवान से लेना, दूसरा-होके भगवान से लेना और तीसरा- लेने की इच्छा ही नहीं रखना केवल भगवान के हो जाना।

वीडियो में प्रेमानंद जी महाराज से एक भक्त पूछते हैं कि वो कौनसा तप या व्रत करें कि भगवान उनसे प्रसन्न हो जाए और उनकी सभी कामनाएं पूरी हो। इस बात का जवाब देते हुए प्रेमानंद जी कहते हैं कि एकादशी, सोमवार का व्रत करें। इसके अलावा भगवान शिव की उपासना, जलाभिषेक, नाम जप, पाठ, दान-पुण्य करने से भक्तों की सभी इच्छाएं शीघ्र पूरी हो जाती है।

 भगवान को प्रसन्न करने के लिए दूसरा रास्ता बताते हुए प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि आप भगवान कृष्ण और राधा रानी से प्रार्थना करें और कहें कि जैसी हूं आपकी हूं आप मेरी सभी आवश्यकताओं को पूरी करो। पूरी तरह से भगवान के हो जाओ और उनसे कहो कि आप अपने हिसाब से मेरा देख लीजिए। मेरे लिए सही है वो करिए। 

तीसरा रास्ता बताते हुए प्रेमानंद जी ने कहा कि ईश्वर का भजन करिए और कहिए कि आपकी कामनाएं शांत हो जाए। कामनाओं का शांत हो जाना ही भजन का फल है, क्योंकि हमारे कामनओं की पूर्ति कभी नहीं हो सकती है। लेने की इच्छा नहीं रखें क्योंकि सब व्यवस्था अपने आप हो जाता है। पूरी तरह से भगवान के हो जाओ, भगवान के होकर के जीवन का आनंद ही अलग हो जाता है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News