इंदौर
बीजेपी के विधायक द्वारा जैन मंदिर पर कब्जा करने की साजिश जैन समाज चिंतित
indoremeripehchan.in
राजेश जैन दद्दू
इंदौर.
दिल्ली स्थित राजेन्द्र नगर स्थित जिनालय पर शकूरबस्ती, दिल्ली से भाजपा विधायक करनैल सिंह द्वारा राजेंद्र नगर जैन मंदिर जी में कुछ लोगों के साथ आकर खुले मंदिर को जबरन बंद करवाने और मंदिर में उपस्थित दर्शनार्थियों एवं मंदिर स्टाफ को डरा धमकाकर ताला लगवाना और दिल्ली पुलिस से भी न डरने की धमकी देना दुखद, निंदनीय, चिंताजनक और राजधानी की कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिनह लगा दिया।
राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ एवं विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं मयंक जैन ने इस घटनाक्रम का विरोध करते हुए कहा कि अब यह गुंडा गर्दी वरदास्त नहीं होगी। हमारी संस्कृति हमारी धरोहर और गुरुओं पर अत्याचार नहीं सहेगा जैन समाज। दद्दू ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि
अल्पसंख्यक जैन समाज के साथ न्याय करते हुए विधायक करनैल सिंह के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही के साथ तुरंत गिरफ्तारी हो और; करनैल सिंह की विधायकी निरस्त कर पार्टी से बाहर किया जाए। नहीं तो समंग्र भारत वर्षीय जैन समाज दिल्ली ही नहीं अपितु देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूर्णत: जिम्मेवारी बीजेपी नेतृत्व, दिल्ली सरकार और पुलिस प्रशासन की होगी।
इंदौर दिगम्बर जैन समाज वरिष्ठ जन डॉ. जैनेन्द्र जैन, अमित कासलीवाल, टीके वेद, हंसमुख गांधी, नरेंद्र वेद, सुशील पांड्या, सुभाष काला, मनोहर झांझरी, विनय जैन एवं श्रीमती पुष्पा कासलीवाल, श्रीमती रेखा जैन आदि ने भी इस घटनाक्रम का विरोध करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.





