Saturday, 06 December 2025

इंदौर

विश्व प्रसिद्ध परिचय सम्मेलन 13 से 15 दिसंबर 2025 को प्रदेश की राजधानी भोपाल जवाहर चौक जैन मंदिर में होगा तीन दिवसीय भव्य आयोजन

sunil paliwal-Anil Bagora
विश्व प्रसिद्ध परिचय सम्मेलन  13 से 15 दिसंबर 2025 को प्रदेश की राजधानी भोपाल जवाहर चौक जैन मंदिर में होगा तीन दिवसीय भव्य आयोजन
विश्व प्रसिद्ध परिचय सम्मेलन 13 से 15 दिसंबर 2025 को प्रदेश की राजधानी भोपाल जवाहर चौक जैन मंदिर में होगा तीन दिवसीय भव्य आयोजन

राजेश जैन दद्दू 

इंदौर. 

जैन परिचय सम्मेलन: 5200 से अधिक पंजीयन...अमेरिका से 41 NRI के अलावा 1134 इंजीनियर, 1086 कारोबारी सीए, डाक्टर, प्रोफेसर भी परिचय सम्मेलन संयोजक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन 13 से 15 दिसंबर 2025 तक जवाहर चौक स्थित श्री पार्श्व नाथ दिगंबर जैन मंदिर भोपाल में आयोजित होगा।

पांच दिसंबर तक पंजीयन प्रक्रिया जारी रही अंतिम तिथि 5 दिसंबर शुक्रवार तक 5250से अधिक युवक-युवतियों ने पंजीयन कराया, जिनमें सबसे अधिक प्रविष्टियां व्यवसाय से जुड़े 1086 और 1134 इंजीनियरों की हैं। विदेश में रहने वाले 86 एनआरआई ने भी जीवनसाथी की तलाश में रजिस्ट्रेशन कराया है। दद्दू ने कहा कि पंजीयन कराने वालों में वकील, डॉक्टर और सीए भी सीए: 127 (75 युवक, 52 युवती) डॉक्टर: 241 (88 युक्क, 153 युवती) एडवोकेटः 61 (36 युवक, 25 युवती) इंजीनियरः 1134 (786 युवक, 348 युवती) सीएसः 21 (5 युवक, 16 युवती) अन्यः 3566 युवक, युवती एवं एनआरआई पंजीयन (कुल 86): अमेरिकाः 41 (30 युवक, 11 युवती) ब्रिटेन यूकेः 12 (6 युवक, 6 युवती) यूएईः 6 (4 युवक, 2 युवती) कनाडा: 4 (4 युवक, 0 युवती) जर्मनी: 4 (4 युवक, 0 युवती) ऑस्ट्रेलियाः 5 (4 युवक, 1 युवती) अन्य देशों: 14 युवक एवं युवतियो के पंजीयन हो चुकें हैं।आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल टोंग्या एवं महामंत्री इंजिनियर विनोद जैन ने कहा कि 2 किलो वजनी वर-वधु स्मारिका : पूरी तरह बहुरंगीन एवं आर्ट पेपर पर प्रिंट होगी, जिसका वजन लगभग 2 किलो रहेगा। प्रविष्टियां 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर प्रकाशित की गई है। प्रत्याशियों के पंजीयन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से प्राप्त किए गए हैं। महामंत्री विनोद जी ने कहा कि इस वर्ष आयोजित परिचय सम्मेलन 

इको फ्रेंडली होगा ।परिचय सम्मेलन सेवा समिति के अध्यक्ष मनोहरलाल जैन (टोंग्या) ने बताया कि आयोजन पूरी तरह इको फ्रेंडली और जीरो वेस्ट रहेगा। सम्मेलन में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग प्रतिबंधित है। पानी के लिए तांबे के लोटे, चाय के लिए कुल्हड़ और भोजन के लिए स्टील की थाली, ग्लास और चम्मच का उपयोग किया जाएगा। पानी की प्लास्टिक बोतल लेकर आने पर उसका निस्तारण नगर निगम के नियमों के तहत किया जाएगा। दद्दू ने कहा कि सम्मेलन स्थल पर कुंडली मिलान केंद्र और वर वधू पक्ष के लिए मिलन केंद्र और एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएंगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News