Friday, 05 December 2025

इंदौर

शोक संदेश : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती कमलावती बागोरा का निधन, अंतिम यात्रा कल

sunil paliwal-Anil Bagora
शोक संदेश : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती कमलावती बागोरा का निधन, अंतिम यात्रा कल
शोक संदेश : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती कमलावती बागोरा का निधन, अंतिम यात्रा कल

इंदौर. पालीवाल सांवरिया मंडल के सुप्रसिद्व गायक श्री सचिन व्याय ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती कमलावती धर्मपत्नी ब्रह्मलीन श्री लेहरूलालजी बागोरा (ग्राम. खटामला) का आज दिनांक 5 दिसंबर 2025 शुक्रवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 6 दिसंबर 2025 शनिवार को सुबह 10ः00 बजे निज निवास 20-बी वंदनानगर इंदौर से तिलकनगर मुक्तिधाम इंदौर जाएगी.

आप सर्वश्री भंवरलाल जी बागोरा की भाभीसा, जितेंद्र बागोरा, सोनू बागोरा, जयंत बागोरा एवं लोकेंद्र बागोरा की पूजनीय माताजी सुरेन्द्र बागोरा की काकीसा एवं अभिषेक बागोरा, मीत बागोरा, हर्षाली बागोरा की दादीजी और मनीष पुरोहित की सासूजी और अवनी की नानी जी थी.

शोकाकुल पीहर परिवार : श्री जमनालाल भीमा शंकरजी दवे की बड़ी बहन (ग्राम. ब्राह्मण टुकड़ा), शिवलाल व्यास की बड़ी सासूजी, देवेंद्र, हरीश, ललित एवं जगदीश की बुआ जी एवं सचिन और जतिन की मासी थी. 

84, खासगी का बगीचा, दीप नर्सिंग होम के पीछे, इंदौर, मध्य प्रदेश

  • दुःख की इस घड़ी में पालीवाल वाणी मीडिया समूह की संवेदनाएं परिवार के साथ हैं, ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.... ॐ शांति ॐ.
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News