आमेट
Amet News : मरूधरा ग्रामीण बैंक ने महिला की मॢत्यु पर परिजनों को 2 लाख की दावा राशि दी
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट. शाखा राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक आमेट से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा में बिमित श्रीमती टीना देवी रेगर निवासी जिलोला की मृत्यु होने पर दावा राशि 2 लाख का भुगतान चेक द्वारा उनके नॉमिनी पति देवीलाल रेगर को शाखा प्रबंधक के द्वारा किया गया!
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक विवेक तिवारी, अधिकारी नरेन्द्र सिंह राजावत, देवेन्द्र सालवी, पूजा मेहरडा, स्नेहा दिगंबर वासनिक, कार्यालय सहायक हरि मोहन मीणा तथा सुखी देवी राजपूत व केसर सिंह सिसोदिया उपस्थित थे।