आमेट
Amet News : महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को किया याद
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. नगर के लक्ष्मी बाजार स्थित गांधी चबूतरे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जन्म दिवस पर नगर पालिका मण्डल एव नगर भाजपा द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की मूर्ति एवं लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्ध भाव के साथ याद किया गया। इनके द्वारा किए गए कार्यों को याद कर नगर भाजपा कार्यकर्ताएवं नगर वाले का मंडल कर्मचारी द्वारा पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।
महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती पर नगर पालिका मंडल द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2025 के तहत सफाई ईमित्र सम्मान समारोह का आयोजन कर विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड के हाथों सफाई कर्मचारियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यवाहक जमादार गोपाल हरिजन, अजय पुत्र सुरेश हरिजन, अजय पुत्र राजु हरिजन, मीरा हरिजन, राधा हरिजन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम मे विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, जिला महामंत्री रमन कंसारा, नगर अध्यक्ष राधेश्याम खटीक, अजय देवपुरा, राजेंद्र लोहार, विक्रम सिंह चुंडावत, जय सिंह भाटी, आदि कार्यकर्ता एवं नगर पालिका कर्मचारी बलवंतसिंह, चमनसिंह, श्रीपाल पारीक सहित सफाई कर्मचारी उपस्थित थे.
- M. Ajnabee, Kishan paliwal





