आमेट
amet news : सेलागुङा मंडल में घर-घर अक्षत वितरण का शुभारंभ
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट :
अयोध्या में आगामी 22 जनवरी 2024 को होने वाले भगवान श्री रामलला के भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर घर-घर उत्सव मनाने और दीपोत्सव आयोजित करने के लिए जन-जागरण के लिए सेलागुङा मंडल में गाँव के सभी प्रमुख मन्दिरों में जाकर भगवान को अयोध्या नंदन श्रीराम का निमंत्रण पीले चावल एवम् निमंत्रण पत्र देकर घर-घर अक्षत वितरण का शुभारंभ किया.
इस दौरान मंडल संयोजक मनीष कुमावत, सह-संयोजक किशनलाल कुमावत, ग्राम कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल सुथार, संपत कुमावत, चन्द्रेश कुमावत, कन्हैया दास वैष्णव, बालकृष्ण (बाबु) कुमावत, मोहन कुमावत, तुलसीराम कुमावत एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे.
M. Ajnabee, Kishan paliwal