आमेट
Amet News : गुगली में भेस चोर गिरोह ने दो भैंसे व बछड़े की चोरी की वारदात को दिया अंजाम
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. थाना क्षेत्र के गांव गुगली में मंगलवार रात भैंस चोर गिरोह ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोर दो भैंसे मय बछड़ों सहित चोरी कर ले गए। इस घटना से गांव सहित आसपास के क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल बन गया है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित भीमराज प्रजापत ने बताया कि उनकी दोनों भैंसे हमेशा की तरह गांव के निकट बने बाड़े में बंधी हुई थीं। रात्री 10 बजे उनकी पत्नी भैंसों को पानी पिलाकर आई थी। लेकिन सुबह करीब 5 बजे जब वह पुनः बाड़े में गई, तो दोनों भैंसें गायब थीं। काफी तलाशने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि बाड़े के पास वाहन के टायरों के निशान दिखाई दिए, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर भैंसों को टेंपो या पिकअप में भरकर ले गए। चोरी हुई भैंसों की कीमत लगभग 1 लाख 10 हजार रुपये आंकी गई है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में पशु चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं, जिससे लोग भयभीत हैं। पीड़ित भीमराज प्रजापत ने इस मामले की रिपोर्ट आमेट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
● M. Ajnabee, Kishan paliwal





