आमेट

Amet News : भोलीखेडा को ग्राम पंचायत बनाये जाने की मांग ; ग्रामीणों ने आमेट एसडीएम को दिया ज्ञापन

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : भोलीखेडा को ग्राम पंचायत बनाये जाने की मांग ; ग्रामीणों ने आमेट एसडीएम को दिया ज्ञापन
Amet News : भोलीखेडा को ग्राम पंचायत बनाये जाने की मांग ; ग्रामीणों ने आमेट एसडीएम को दिया ज्ञापन

आमेट. समिपवर्ती ग्राम भोली खेड़ा, वरणीया, भोपालपुरा, भोपजी का खेड़ा, बल्लों का खेड़ा, किशनपुरिया, माकरडा के ग्रामीणों ने आमेट एसडीएम कों एक ज्ञापन देकर ग्राम पंचायत के पुनर्गठन/पुनसीमांकन नव सृजन के अंतर्गत नवगठित ग्राम पंचायत का मुख्यालय भोली खेड़ा बनाने की मांग की.

समाजसेवी ललित पालीवाल, देवीलाल जाट, सुखदेव गाडरी, अंजलि कंवर, नारायणलाल जाट, बालुराम जाट, शिवलाल जाट, तुलसी राम,गजेन्द्र, बालुराम, लेहरुलाल, अमर चन्द्र, भेरूलाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने दिये ज्ञापन मे बताया कि उपरोक्त समस्त ग्राम वासियों का निवेदन है कि उपरोक्त नवगठित ग्राम पंचायत का मुख्यालय भोलीखेड़ा होना ही प्रशासनिक दृष्टि से सुलभ है, क्योंकि ग्राम भोली खेड़ा आमेट-भीलवाड़ा मुख्य सड़क पर स्थित है.

आवागमन के लिए हर समय पब्लिक (रोडवेज) व प्राइवेट बसें उपलब्ध रहती है. नवगठित पंचायत के मुख्यालय भोली खेड़ा की नवगठित पंचायत के सभी गावों की दूरी 4 किलोमीटर से अधिक नहीं है व गोलाई में बीच में है. पंचायत समिति व तहसील मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर दूरी पर मुख्य सड़क से जुड़ा हुआ है तथा भोगोलिक क्षेत्र में भी भोलीखेड़ा बड़ा गांव है एवं नवगठित पंचायत के सभी गांवो में से सबसे पुराना पोलिंग बूथ भी भोली खेड़ा ही है. 

नवगठित ग्राम पंचायत का मुख्यालय भोली खेड़ा ग्राम में रखा जावे, यहां आवागमन के पर्याप्त साधन उपलब्ध हैं. मुख्यालय भोली खेड़ा से अन्य सभी गांव से संपर्क आसानी व न्यूनतम दूरी से है. ग्राम में सरकारी कार्यालय यथा विद्यालय, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र,पटवार भवन, किसान सेवा केंद्र व अन्य सरकारी कार्यालयों के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध है. किसी भी प्रकार कि राजनीति दबाव कि वजह से ग्राम पंचायत मुख्यालय भोलीखेड़ा के अलावा बनाया जाता है, तो हम सब ग्रामवासीयो को लिखित नोटिस देकर सुनवाई का मोका अवश्य दिया जावे‌.

M. Ajnabee, Kishan paliwal

फोटो-आमेट (मुबारिक-अजनबी)

भोलीखेडा क्षेत्र के ग्रामीण एसडीएम को ज्ञापन देते हुए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News