आमेट

Amet news : वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी एवं महात्मा भूरी बाई की मूर्ति का समारोह पूर्वक अनावरण

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet news : वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी एवं महात्मा भूरी बाई की मूर्ति का समारोह पूर्वक अनावरण
Amet news : वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी एवं महात्मा भूरी बाई की मूर्ति का समारोह पूर्वक अनावरण

आमेट. नगर के श्री हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय आमेट में बुधवार को मेवाड़ के वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप  एवं अलख की जोत जागृत करने वाली भक्त शिरोमणि महात्मा भूरी बाई की मूर्ति का समारोह पूर्वक अनावरण किया गया.

कार्यक्रम के विशेष अतिथि आमेट ठिकाने के कुंवर जयवर्धन सिंह, मुख्य अतिथि कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ एवं अजमेर कॉलेज के प्राचार्य डां.मनोज कुमार बहरवाल थे! कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कुंवर जयवर्धन सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की भक्ति एवम शक्ति का संगम महाविद्यालय में स्थापित हुआ है.

महाविद्यालय में महाराणा प्रताप को शक्ति का प्रतीक एवं भक्त शिरोमणि भूरी बाई को भक्ति का प्रतीक मन में धारण करके महाविद्यालय  परिवार में दोनों का संगम स्थापित हुआ  हैं। महाविद्यालय में हर एक विद्यार्थी ईश्वर के प्रति भक्ति का भाव एवं मातृभूमि के प्रति शक्ति का भाव इन मूर्तियों से प्रेरित होकर जीवन में संकल्प लेने की नींव रखी है.कार्यक्रम को कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ एवं अजमेर कॉलेज के प्राचार्य डॉ.मनोज कुमार बहरवाल ने संबोधित किया.

महाराणा प्रताप की मूर्ति के भामाशाह शंकर लाल बटवाल आमेट, रोडसिंह चुंडावत भोप जी का खेड़ा एवं महात्मा भूरी बाई की मूर्ति के भामाशाह सोहनलाल गुर्जर निवासी आमेट द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत में आगन्तुक अतिथियों,मुख्य अतिथि एवं गणमान्य नागरिकों का तिलक,पगड़ी,ऊपरणा  एवं माला पहनकर आत्मिय स्वागत किया गया.

कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चित्तौड़ प्रांत के मंत्री हर्षीत नोमा, विश्व हिंदू परिषद के मुख्य प्रांत प्रमुख कौशल गौड़, महेन्द्र हिरण, भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, अजमेर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार बहरवाल, आमेट हजारीलाल गुर्जर, माधव लाल जाट, पंचायत समिति के उप प्रधान सज्जन सिंह सोलंकी, नेता प्रतिपक्ष रमन कंसारा, जयसिंह भाटी, अरुण मिश्रा, तेजसिह चुंडावत, विक्रम सिंह चुंडावत, पिंटू सिंह, राजेंद्र मेवाडा, गोपीलाल लोहार, सीपी सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, पंकज निगम, महाविद्यालय के प्राचार्य कैलाश चंद्र खटीक, रामकेश मीना, कर्मचारी लाल सिंह पंवार, अशरफ रंगसाज एवं सुनिल शर्मा, कजोड़ मल तिवारी, थाना अधिकारी सुरेन्द्र सिंह शक्तावत, बलबीर सिंह चुंडावत, अजय सिंह चुंडावत, रविंद्र सिंह चुंडावत, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद युवा कार्यकर्ता कार्तिकेय बटवाल, हिम्मत गुर्जर, छात्र संघ अध्यक्ष गौरव वैरागी, राजेश सिंह गहलोत, दिनेश प्रजापत, प्रियंका मेवाड़ा, सचिन गर्ग सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन भारत सिंह राव ने किया.

भक्ति एवम शक्ति का संगम महाविद्यालय में स्थापित हुआ है

महाविद्यालय में आमेट ठिकाना से पधारे हुए जयवर्धन सिंह चुंडावत द्वारा महाविद्यालय में महाराणा प्रताप को शक्ति का प्रतीक एवं भक्त शिरोमणि भूरी बाई को भक्ति का प्रतीक मन में धारण करके महाविद्यालय परिवार में दोनों का संगम स्थापित किया हैं. महाविद्यालय में हर एक विद्यार्थी ईश्वर के प्रति भक्ति का भाव एवं मातृभूमि के प्रति शक्ति का भाव इन मूर्तियों से प्रेरित होकर जीवन में संकल्प लेने की नींव रखी है.

● M. Ajnabee, Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News