आमेट
Amet News : ब्लॉक स्तरीय व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास सामग्री कीट वितरण
M. Ajnabee, Kishan paliwalM. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. पीएम श्री राउमावि आमेट के प्रार्थना सभागार मे ब्लॉक स्तरीय व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास सामग्री कीट वितरण समारोह आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि तहसीलदार आमेट देवीलाल गर्ग थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएम श्री राउमावि आमेट के प्रधानाचार्य देवीलाल खटीक ने की। प्रभारी राखी आर्य ने कार्यक्रम का संचालन किया. अतिथियों का तिलक ओर इकलाई से स्वागत व आभार प्रदर्शन प्रकाश चंद्र प्रजापत प्राध्यापक ने किया. अतिथियों ने अपने उद्बोधन में व्यावसायिक शिक्षा का महत्व बताया.
अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रधानाचार्य देवीलाल खटीक ने बालको को अधिकाधिक भागीदारी करने पर जोर दिया. इस अवसर पर मोना रावत, कर्णिका, सुचित्रा आदि उपस्थित थे.