आमेट
Amet News : अम्बेडकर जयंती पर बहुजन स्वाभिमान रैली आमेट में निकलेगी
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. आमेट उपखण्ड मुख्यालय पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अंबेडकर जयंती समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में बोधिसत्व डॉक्टर बी.आर अंबेडकर की 134 जयंती पर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए भव्य बहुजन स्वाभिमान रैली निकाली जाएगी.
रैली में सम्राट अशोक महान, चंद्रगुप्त मौर्य, राष्ट्रपिता ज्योति राव फुले, सावित्री बाई फुले, फातिमा शेख़, बाबा साहब भी आर अंबेडकर आदि बहुजन महापुरुषों की विविध झांकियां आर्कषण का केन्द्र रहेगी. रैली प्रातः 10.00 बजे नगर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित श्रीराम धर्मशाला रेलवे स्टेशन आमेट से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग पुलिस थाना रोड, बस स्टैंड, लक्ष्मी बाजार, गणेश चौक, होलीथान, बडीपोल, रामचोक, तकिया, मारू दरवाजा बाहर आदि से गुजरती हुई. तहसील परिसर में पहुंच सभा के रूप में परिवर्तित होगी.
रैली में बड़ी संख्या में नगर व आस पास क्षेत्रों के लोग भाग लेंगे. अम्बेडकर जयंती को धूमधाम से मनाये जानें को लेकर आयोजित बैठक में अंबेडकर युवा संगठन समिति आमेट के अध्यक्ष हिम्मत रैगर, उपाध्यक्ष किशन भील, संयोजक राजू फूलवारिया, सदस्य मुकेश, सरदारगढ़ शिवलाल, ओलना का खेड़ा मनोज कुमार सालवी इसमें बहुजन समाज के कार्यकर्ता मौजूद रहे. बीएसपी जिला अध्यक्ष नारायण लाल भीम, आर्मी ब्लॉक अध्यक्ष नारायण लाल, सीता राम रैगर, अंबेडकर विचार मंच अध्यक्ष सरदारगढ़ रमेश, भेरू लाल, सुरेश, लक्ष्मण आदि उपस्थित रहे.
- M. Ajnabee, Kishan paliwal