आमेट

Amet News : ढेलाणा के राउमावि में प्राथमिक कक्षाओं के बालकों को किए कला किट वितरण

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : ढेलाणा के राउमावि में प्राथमिक कक्षाओं के बालकों को किए कला किट वितरण
Amet News : ढेलाणा के राउमावि में प्राथमिक कक्षाओं के बालकों को किए कला किट वितरण

विधाथींयो में क्रियात्मक एवं सॢजनात्मक कौशल का होगा विकास

आमेट. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढेलाना में प्राथमिक कक्षाओं के सभी विद्यार्थियों को कला किट वितरण किया गया। प्रधानाचार्य जगदीश नारायण मीणा ने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 में प्रारंभिक स्तर पर बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के समझ पर बल दिया गया हैं।

वार्षिक कार्ययोजना 2024-25 में फाउंडेशन लिट्रेसी न्यूमेसी अंतर्गत बालक बालिकाओं को गतिविधि आधारित गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध कराए जाने हेतु कक्षा 1 से 5 में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु सीखने को सरल, सहज, रोचक एवं आनन्ददायी बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कला किट हेतु प्रति विद्यार्थी 30 रुपए की राशि उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में सीखने के प्रति रुचि उत्पन्न करना, क्रियात्मक एवं सृजनात्मक कौशल का विकास करना,स्वयं करके ज्ञान सृजन के अवसर उपलब्ध करवाना एवं गतिविधि आधारित शिक्षण के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाना हैं।

कला किट के अंतर्गत विद्यार्थियों को कलर स्कैच पेन,पेंसिल,रबर,शॉर्पनर एवं पट्टी पहाड़ा उपलब्ध करवाया गया। कला किट वितरण के दौरान प्रारंभिक कक्षाओं में अध्यापन करवाने वाले शिक्षक नारायण लाल रेगर, राजू पावंडा, गिरिराज प्रजापत, जगदीश सिंह चूंड़ावत, वरिष्ठ अध्यापक संजू शर्मा, विजय सिंह, मुकेश कुमार ग़ुगड़ पुस्तकालयाध्यक्ष मौजूद रहें।

● M. Ajnabee, Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News