आमेट

Amet news : आमेट पालिका में हुई वार्षिक निविदा आज खोली जाएगी

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet news : आमेट पालिका में हुई वार्षिक निविदा आज खोली जाएगी
Amet news : आमेट पालिका में हुई वार्षिक निविदा आज खोली जाएगी

आमेट. नगर पालिका कार्यालय मे प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक निविदाओ की प्रक्रिया संपन्न की गई। वरिष्ठ लिपिक बलवंत सिंह राठौड़ ने बताया कि आमेट नगर पालिका क्षेत्र में वार्षिक कार्य जिसमे कम्पयुटर ऑपरेटर सप्लाई,अर्द्धकुशल कार्मिक सप्लाई, स्टेशनरी सामान सभी प्रकार के फोटो कॉपी, पेपर रजिस्टर, कार्बन फाईलकवर, फाईल पेड, स्टाम्प पेड लेस, गोंद आदि,

निमंत्रण पत्र छपाई राष्ट्रीय पर्वों व पशुमेला हेतु व अन्य विज्ञप्तियें एंव होडिग्स बेनर वीथ फ्रेम लाईट डेकोरेशन ठेका, माईक व्यवस्था राष्ट्रीय पर्व पर तथा अन्य प्रचार हेतु, लोहे की झालियाँ व स्टेण्ड बनाने का कार्य, फोटोग्राफी व विडियोग्राफी, पानी कैम्पर, पानी टेंकर, पालिका क्षेत्र में वार्ड सं 1 से 23 में लाईट व पनघट रखरखाव, लाईनमैन, नगर पालिका आमेट में निर्मित सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई व देखरेख का कार्य, नगरपालिका आमेट में जे.सी.बी. मशीन किराये लगाना, इलेक्ट्रीकल्स सामान सप्लाई,

पालिका में टेन्ट व्यवस्था पालिका के कार्यक्रम में मिठाई नाश्ता अल्पाहार, समस्त प्रकार की नल फिटींग व अन्य हार्डवेयर सामग्री कार्य की निविदा टेण्डर किये गए, जिसमें 68 ठेकेदारों ने पांच सौ रुपये की राशि जमा करवाकर टेण्डर कांपी प्राप्त की, जिससे नगरपालिका को 34 हजार रूपये की आय हुई है, 

तय समय अनुसार सभी ठेकेदारों ने सील बंद निविदा नगर पालिका के बंद सील बंद डिब्बे में डाली गई. जिसको सभी ठेकेदारों के समक्ष सील किया गया. इस दौरान आशीष प्रजापत, विजय सिंह, प्रताप सिंह, ज्ञानचंद गेलड़ा, फखरूद दीन, जगदीश सालवी, रूपसिंह, नंदलाल छाजेड़, जगदीश जैन, नारायण सिंह भाटी, नटवर सिंह भाटी, भंवरलाल मेवाड़ा, भगवती लाल मेवाड़ा, कालू जीनगर सहित अनेक ठेकेदार मौजुद थे.

इस पर कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी रक्षा पारीक ने बताया कि सील बंद निविदाएं आज प्रातः 11 बजे नगर पालिका परिसर में नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा एवं लेखा अधिकारी कैलाश चंद्र लोहार, स्टोर प्रभारी बलवंत सिंह राठौड़  एवं ठेकेदारों की मौजूदगी में खोली जाएगी.

● M. Ajnabee, Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News