आमेट
आमेट : शराबी युवक ने फांसी लगाकर मौत को गले लगाया
Mubarik ajnabiआमेट : (Mubarik ajnabi...) आमेट थाना क्षेत्र के आईडाणा ग्राम पंचायत के गांव बांडा में बुधवार रात्रि को एक युवक ने शराब के नशे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जांच अधिकारी एएसआई निसार अहमद ने पालीवाल वाणी बताया कि कन्हैयालाल पिता गिरधारी लाल भील निवासी उदयराम का गुड़ा थाना रायपुर जिला भीलवाड़ा हाल बांडा ने बुधवार रात्रि को अपनी बहन नारायणी भील के घर शराब के नशे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बहनोई चंदू लाल भील ने पुलिस थाने में दर्ज करवाई प्राथमिकी मे बताया की बुधवार रात्रि को उसका साला कन्हैया लाल मजदूरी करके वापस घर आया। उस समय वह शराब के नशे में था। तथा बिना खाना खाए ही कमरे में सोने चला गया। प्रातः जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो कन्हैयालाल को कमरे में रस्सी के सहारे फांसी पर लटका हुआ पाया। जिसकी सूचना थाने पर दी गई। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच लाश को फंदे से उतरवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लाया गया। जहां पर पोस्टमार्टम करा लाश परिजनों को सौंप दी। मृतक आदतन शराब पीने का आदि था। तथा प्रथम दृष्टया में शराब के नशे में ही आत्महत्या करना माना जा रहा है।