आमेट
आमेट अपडेट : आज से 15 दिवसीय पीसीपी शिविर का आयोजन
M. Ajnabee
आमेट : आमेट : (M. Ajnabee...) नगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय आमेट के मित्र मंडल स्कूल परिसर में,कक्षा 10 तथा 12 के सत्र 2021-22 में परीक्षा देने वाले छात्र छात्राओं के लिए आज 14 फरवरी 2022 से 15 दिवसीय व्यक्तिगत संपर्क शिविर (पीसीपी शिविर) आयोजित किया जा रहा हैं. इस शिविर में हिंदी, गृह विज्ञान, चित्रकला, डाटा एंट्री, व्यवसाय अध्ययन, सामाजिक, इतिहास तथा और भी अन्य विषयों के विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. शिविर में भाग लेने हेतु छात्र-छात्राओं को यह निर्देशित किया जाता है कि कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए मास्क लगा कर ही शिविर में भाग ले. उपरोक्त जानकारी शिविर प्रभारी दूल्हे सिंह झाला ने पालीवाल वाणी को दी. शिविर अध्यक्ष प्रधानाचार्य प्रहलाद चंद्र शर्मा ने बताया कि शिविर का समय सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे के बीच रखा गया हैं.