आमेट
Amate News : "झिजक छोड़ो...चुप्पी तोड़ो" कार्यशाला
M. Ajnabee, Kishan paliwalM. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट :
नए साल की नई शुरुआत के साथ आमेट मैत्री ग्रुप की तरफ "झिजक छोड़ो चुप्पी तोड़ो" कार्यशाला आमेट के आस पास छोटे-छोटे गांवों की कच्ची बस्ती की महिलाओ को साफ सफाई के बारे में बताते हुए.
बताया कि महावारी कोई बीमारी नहीं है. यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, हमे इसमें शर्म नही करनी चाहिए. इस टाइम हमे जो कुछ भी प्रॉब्लम आए उसके बारे में खुल कर बात करनी चाहिए।अपनी बच्चियों को भी ये बात समझानी चाहि.
स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मैत्री वीराओ ने सभी महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान पूर्ण स्वच्छता रखने के लिए सजग किया. इस जन जागरण अभियान के तहत महिलाओ व बच्चियों तक यह जानकारी पहुंचाई की आप किस तरह अपनी इस समस्या को अपनो के साथ बातचीत कर समाधान प्राप्त कर सकती है.
माताओं को भी समझाया की वो अपनी बच्चियों से इस बारे में खुल कर बात करें. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष मंत्री सहित सभी बहनों का विशेष सहयोग रहा. आपने अपना अमूल्य समय देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारा सहयोग किया.