आमेट
अजमेर विद्युत वितरण निगम उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में छूट का आज आखिरी दिन
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । अजमेर विद्युत वितरण निगम ने उपभोक्ताओं से 31 मई तक बकाये विद्यूत बिल जमा करने पर 1 से 5 प्रतिशत छूट का फायदा लेने की अपील की हैं। इसके बाद बिल जमा कराने पर किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी। आमेट उपखंड के सहायक अभियंता रोशनलाल कलाल ने बताया गया कि कृषि एवं घरेलू श्रेणी के उपभोक्ता 31 मई तक बिलों का भुगतान करते हैं, तो उन्हें बिल में भुगतान की राशि पर 5 प्रतिशत छूट दी जाएगी तथा 31 मई रविवार को भी कार्यालय परिसर में बिल जमा किए जाएंगे। जिससे उपभोक्ताओ को बिल जमा कराने व छूट का फायदा मिल सकेगा।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...