आमेट

रामदेवरा से मध्यप्रदेश के लिए पैदल ही हुए रवाना 55 मजदूर : जांच कर वाहनों द्वारा रवाना किया : थाना अधिकारी श्री मुकेश कुमार खटीक

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
रामदेवरा से मध्यप्रदेश के लिए पैदल ही हुए रवाना 55 मजदूर : जांच कर वाहनों द्वारा रवाना किया : थाना अधिकारी श्री मुकेश कुमार खटीक
रामदेवरा से मध्यप्रदेश के लिए पैदल ही हुए रवाना 55 मजदूर : जांच कर वाहनों द्वारा रवाना किया : थाना अधिकारी श्री मुकेश कुमार खटीक

आमेट। रामदेवरा से करीब 40 मजदूर जिनमें महिलाएं एवं मासूम बच्चे भी शामिल है। पैदल ही मध्यप्रदेश की ओर जा रहे थे। सूचना के आधार पर उन मजदूरों को श्री राम धर्मशाला में रोककर उनकी चिकित्सा जांच कर इनके नाम पते नोट किये गए। थाना अधिकारी श्री मुकेश कुमार खटीक ने पालीवाल वाणी को बताया कि रामदेवरा से जीरे की खेती की कटाई करके पुन : अपने मूल गांव जाते हुए करीब 40 मजदूरों को श्रीराम धर्मशाला में रुकवाकर इनकी चिकित्सक जांच कर इनके नाम पते नोट किए गए। साथ ही नगर पालिका प्रशासन द्वारा 40 मजदूरों को खाना खिला कर खाद्य सामग्री साथ में देकर इनको गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया। एएसआई अर्जुन लाल कीर ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मार्च महीने में मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले की नागदा तहसील के गांव रोल खुर्द के रहने वाले ये मजदूर अपनी रोजी रोटी के लिए जैसलमेर जिले के रामदेवरा व उसके आसपास में जीरे की खेती की कटाई हेतु गये हुए थे। लेकिन इस बार लॉकडउन के चलते वहीं रुक गए। 14 अप्रैल के बाद इन लोगों को स्थानीय प्रशासन द्वारा घर जाने की इजाजत मिल गई। किंतु आवागमन के साधन नहीं होने से यह सभी मजदूर अपने परिवार सहित राम देवरा से पैदल ही जोधपुर, सिरियारी, काली घाटी होते हुए देवगढ़ पहुंचे वहां से रेलवे ट्रैक पर चलते चलते कुंवाथल से सड़क मार्ग से आमेट पहुंचे। जहां पर सूचना के आधार पर प्रशासन मौके पर पहुंचा एवं सभी की स्वास्थ्य जांच करवाई गई। साथ ही जनसहयोग के द्वारा इनको भोजन करवाया गया। खाद्य सामग्री साथ देकर इनको 2 वाहनों के द्वारा राजसमंद की जिला सीमा गिलूंड तक अपने गंतव्य के लिए पहुँचाया गया। सूचना के आधार पर सर्वश्री नगर पालिका चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा, थानाधिकारी, एएसआई अर्जुनलाल कीर, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पारीक, चिकित्सा कर्मी मेल नर्स मुस्तफा शेख, किशन पालीवाल, सीता कुमारी, कोरोना सर्वे के सुपरवाइजर नीलेश खटीक, प्रकाशचंद्र भादरु, सर्वे टीम के रामनारायण, जगदीश चन्द्र, बालूराम बेरवा श्री राम धर्मशाला पहुँचे। सभी के ठीक होने से सभी की राहत सांस ली ।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? सूचना : आप भी अगर कोरोना के संबंध में अपील करना चाहते है तो कृपया Whatsapp No. 9039752406 पर आप दोनों के जोड़ी से फोटो भेंजे तथा नाम/गांव सहित जानकारी लिखकर हमें भेंज दिजिए...।

निःशुल्क सेवाएं : 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News