उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में CM पद के लिए कौन है लोगों की पहली पसंद
Paliwalwaniउत्तर प्रदेश : चुनाव की तारीख का एलान होने के साथ-साथ राजनीतिक हलचल भी बढ़ गई है. दरअसल यूपी में अगले महीने 10 तारीख को पहले चरण के साथ ही चुनाव की शुरुआत हो जाएगी. लेकिन सियासी रैलियों और रोड शो पर 15 जनवरी तक रोक की वजह से राजनैतिक पार्टियों का चुनावी प्रचार थम गया है. फिलहाल सभी पार्टियां ऑनलाइन प्रचार करने की तैयारी में जुटी हुई है. अब ऑनलाइन प्रचार का जनता के वोटों पर क्या असर पड़ेगा इसे जानने के लिए एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर ने यूपी के जनता का मन टोटलने की कोशिश की. सर्वे में जनता सीएम के तौर पर किसे देखना चाहती है इसपर भी सवाल किया गया.
लोगों से राज्य के लिए सीएम की पहले पसंद कौन के सवाल पर सबसे पहला नाम योगी आदित्यनाथ का लिया. 43 प्रतिशत लोगों ने राज्य के सीएम के तौर पर योगी आदित्यनाथ का नाम लिया. इसके बाद 34 प्रतिशत लगो चाहते थे कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सीएम का पद सौंपा जाए जबकि मायावती तो 14 प्रतिशत लोगों ने समर्थन दिया. इस बीच चौकानें वाली बात ये है कि केवल 4 प्रतिशत लोग प्रियंका को अपने सीएम के रूप में देखना चाहते थे.
यूपी में सीएम की पसंद कौन ?
सी वोटर का सर्वे
योगी आदित्यनाथ - 43%
अखिलेश यादव- 34 %
मायावती- 14%
प्रियंका गांधी - 4%
यूपी में सीएम की पसंद कौन ?
सी वोटर का सर्वे
नवंबर- दिसंबर- आज
योगी आदित्यनाथ - 41% -41% 43%
अखिलेश यादव- 32% -34 % 34 %
मायावती- 16% -15% 14%
प्रियंका गांधी - 5% -4 % 4%
यूपी में कब-कब वोटिंग...?
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग होगी. पहला चरण में 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, दूसरा में 14 फरवरी को मतदान होगा, जबकि तीसरा चरण में 20 चौथा चरण 23 फरवरी को वोटर्स मतदान करेंगे. इसके बाद 27 फरवरी को पांचवें चरण केल लिए वोटिंग होगी, छठे चरण के लिए 3 मार्च और सातवां चरण के लिए 7 मार्च को वोट पड़ेंगे. 10 मार्च के यूपी समेत सभी राज्यों में नतीजों का एलान कर दिया जाएगा.
नोट : 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. ऐसे में abp न्यूज के लिए सी वोटर ने चुनावी राज्यों का मूड जाना है. 5 राज्यों के इस सबसे बड़े सर्वे में 89 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. चुनावी राज्यों की सभी 690 विधानसभा सीटों पर लोगों से बात की गई है. सर्वे 12 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर माइनस प्लस तीन से माइनल प्लस 5 फीसदी है.