उत्तर प्रदेश

कुंभ मेला को बम से उड़ा दूंगा ! धमकी देने वाला आयुष जायसवाल गिरफ्तार

paliwalwani
कुंभ मेला को बम से उड़ा दूंगा ! धमकी देने वाला आयुष जायसवाल गिरफ्तार
कुंभ मेला को बम से उड़ा दूंगा ! धमकी देने वाला आयुष जायसवाल गिरफ्तार

प्रयागराज. महाकुंभ में बम विस्फोट की धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी, आयुष कुमार जायसवाल, बिहार के पूर्णिया जिले का रहने वाला है। उसने नसर पठान नाम के अपने पड़ोसी को फंसाने के लिए इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी की पहचान आईपी एड्रेस से की और उसे गिरफ्तार करके प्रयागराज लाया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। धमकी देने के बाद आयुष कुमार जायसवाल नेपाल चला गया था। उसके साथ और कौन-कौन लोग नेपाल गए थे। इसका पता लगाया जा रहा है। साथ ही आरोपी नेपाल में कहां और क्यों गया था? वह नेपाल में किन-किन लोगों से मिला। इन सबके पीछे कौन है ? इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा किया जाएगा।

एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि भवानीपुर के शहीदगंज से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने नसर पठान बनकर इंस्टाग्राम के जरिए महाकुंभ मेले को बम से उड़ाने और एक हजार लोगों को जान से मारने दी धमकी दी थी। आयुष ने ऐसा जानबूझकर किया या फिर किसी साजिश के तहत उससे यह करवाया गया। यूपी पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं आयुष के परिजनों का कहना है कि हमारे बेटे को फंसाया गया है। हम खुद महाकुंभ को लेकर उत्साहित है। हमारा बेटा ऐसा नहीं कर सकता है।

इधर, डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुंभ को लेकर सभी पुलिसकर्मियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए है। डीजीपी ने बताया कि ऐसे इनपुट्स मिल रहे है कि महाकुम्भ में साधु और नागा साधुओं की वेश में अपराधी और आतंकी मेले में प्रवेश कर सकते है। इसलिए पुलिस ने भी अपना प्लान बदल दिया है और अब नागा साधुओं और अन्य संतों के साथ उनकी ही वेशभूषा में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जबकि अन्य स्थलों पर भी साधु का रूप धारण कर पुलिस के जवान गस्त करते रहेंगे।

प्रयागराज में हुआ था मामला दर्ज

यूपी पुलिस अधिकारी का कहना है कि बीते 31 दिसंबर को सोशल मीडिया पर नासिर पठान नाम से महाकुंभ मेला में बम ब्लास्ट कर मेला को उड़ाने की धमकी दी गयी थी। इसके बाद प्रयागराज पुलिस ने धमकी देनेवाले युवक के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर कई स्तर से आईडी और आईडी चलाने वाले के संबंध में जांच शुरू की।

प्रयागराज से आयी पुलिस टीम के अधिकारियों ने भवानीपुर पुलिस के सहयोग से शनिवार को शहीदगंज में छापेमारी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ उत्तर प्रदेश लेकर चली गयी। इस संबंध में पूर्णिया एसपी कार्तिकेय कुमार ने बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ मेला में बम ब्लास्ट कर मेला को उड़ाने की धमकी देने के मामले में आयुष जायसवाल को यूपी पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है।

फेक आईडी बनाकर कुंभ मेला उड़ाने की धमकी देने को लेकर उसके खिलाफ यूपी पुलिस ने मामला दर्ज किया था। गिरफ्तार आयुष कुमार जायसवाल के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जांच की जा रही है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News