उत्तर प्रदेश
रामलीला में हुआ विवाद : मची भगदड़
Paliwalwaniउत्तर प्रदेश : रामलीला के दौरान सहारनपुर जिले में कुर्सी उठाने को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद दो युवक आपस में भिड़ गए और एक ने चाकू से वार कर दूसरे को लहुलुहान कर दिया. बुधवार रात को हुई इस घटना के बाद रामलीला देखने आई भीड़ में भगदड़ मच गई. पुलिस अधीक्षक देहात अतुल शर्मा ने बताया कि खलासी लाइन मोहल्ला में रहने वाले हर्ष शर्मा ने थाने में दी गई शिकायत में कहा कि बीती रात वह गोपाल मंदिर, नॉर्थन रेलवे में रामलीला देखने गया था जहां वह कुर्सी दूसरी जगह रखकर रामलीला देखने लगा. तभी एक व्यक्ति ने हमला कर दिया.
पहले माफी मांगी फिर हमला : पुलिस अधीक्षक देहात अतुल शर्मा ने बताया कि रामलीला में मौजूद काका नाम के युवक ने हर्ष से जबरदस्ती कुर्सी छीन ली जिसे लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. हालांकि काका उस वक्त हर्ष से माफी मांगकर वहां से चला गया लेकिन कुछ देर बाद अपने साथियों के साथ चाकू लेकर लौटा और हर्ष पर हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया. अतुल शर्मा ने बताया कि हर्ष के पेट और गर्दन पर जख्म लगा है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. रामलीला (प्रतीकात्मक तस्वीर)
यह भी पढ़ें : रामलीला में हुआ विवाद : मची भगदड़
रणजीत हनुमान मंदिर : ढाल और तलवार लिए विराजमान हैं हनुमानजी : भक्तों को तुरंत मिलता है लाभ