उत्तर प्रदेश
दीपावली की रात दरोगा की पार्टी में फरमाइश पूरी न करने पर बार बालाओ को पीटा, मामला दर्ज
Paliwalwaniगाजियाबाद के मसूरी थाना की डासना चौकी पर तैनात दरोगा जितेंद्र कुमार गौतम ने दिवाली की रात दोस्त कुलदीप शर्मा के फ्लैट पर डांस पार्टी कराई। इसमें बीयर और मुर्गे चले। बार बालाओं को नचाया गया। उनसे कई तरह की फरमाइश की गईं। फरमाइश पूरी न होने पर उन्हें पीटा गया। इसकी शिकायत मिलने पर शनिवार को पुलिस ने दरोगा और उसके चार दोस्तों पर केस दर्ज कर लिया। दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे कोर्ट से जमानत मिल गई। एसएसपी ने प्रारंभिक जांच के आधार पर उसे निलंबित कर दिया है। उसके दोस्तों की तलाश है।
यह भी पढ़े : Share Market : 6 महीने में 1 लाख के बन गए 16 लाख, क्या आपने खरीदा ये शेयर?
डांस पार्टी देव हाईट्स सोसायटी के दसवीं मंजिल के फ्लैट में कराई गई। रंगीन महफिल सजी। इसमें दरोगा जितेंद्र, कुलदीप, शकील, ताज मोहम्मद उर्फ तज्जी और गुलफाम मौजूद रहे। दो बार बालाओं को नचाया गया। रिपोर्ट चौकी के सफाईकर्मी इमरान ने दर्ज कराई है। उससे मुर्गे का मांस और बीयर मंगाई गई थी। उसने पुलिस को बताया, वह जब पहुंचा तो एक लड़की भाग रही थी। उसे पीटा गया था। वह सहमी हुई थी। उसने बताया कि डांस पार्टी में उसके और दूसरी लड़की के साथ बदसलूकी की गई। वे लोग उल्टी-सीधी फरमाइश कर रहे थे। इंकार करने पर दोनों को पीटा। वह भाग गई।
यह भी पढ़े : LIC Superhit Policy : 4 प्रीमियम भरे और घर बैठे पाएं 1 करोड़ रूपए, जानिए कैसे?
इमरान ने पुलिस को बताया कि वह फ्लैट में पहुंचा तो पार्टी चल रही थी। उसने दूसरी लड़की को बचाने की कोशिश की तो उसे भी पीटा गया। एएसपी आकाश पटेल ने बताया कि इमरान की तहरीर मारपीट, बलवा, जान की धमकी का केस दर्ज किया गया है। दरार के फरार दोस्तों की तलाश की जा रही है। पुलिस की जांच में आया कि बार बालाओं को दरोगा ने बुलाया। हालांकि उसने पूछताछ में इससे इंकार किया। उसने कहा कि बार बालाओं को इमरान लेकर आया था। पुलिस का कहना है कि दरोगा ने बार बालाओं से फरमाइश कीं। वे अश्लील हरकतें भी कर रहे थे। इसका बार बालाओं ने विरोध किया। इसी पर उन्हें पीटा गया।
पुरानी तैनाती के कारनामे भी खंगाल रही पुलिस
2015 बैच के दरोगा जितेंद्र कुमार गौतम को कुछ समय पहले ही डासना चौकी में तैनाती मिली थी। पुलिस दरोगा के पुराने कारनामे भी खंगाल रही है। कहां-कहां दरोगा की तैनाती रही है और उसका कैसा आचरण रहा है, इस पर भी जांच चल रही है। दरोगा के साथ अन्य चार आरोपियों में केवल कुलदीप ही ट्रांसपोर्ट का काम करता है। ताज मोहम्मद गाड़ी चलाता है। शकील और गुलफाम के काम के बारे में पता किया जा रहा है। कोई भी हाईप्रोफाइल नहीं है।
यह भी पढ़े : SBI दे रहा है शानदार मौका : हर महीने होगी 60 हजार रुपए की कमाई, जानें कैसे?
जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई
दरोगा अपनी ड्यूटी छोड़कर अपने दोस्त कुलदीप शर्मा के फ्लैट पर गया। वहां पार्टी की और दो लड़कियों को बुलाया। डांस के अलावा भी कुछ और फरमाइशें कीं। दरोगा को निलंबित कर दिया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी। - पवन कुमार, एसएसपी
ये खबर भी पढ़े :
बहन की मांग का सिंदूर भाई ने ही उजाड़ा : युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
बेटी के साथ पिता और किराएदार ने किया रेप : इंदौर हुआ फिर शर्मसार