Wednesday, 02 July 2025

उत्तर प्रदेश

मंत्री समेत 33 कोरोना संक्रमित मिले : मंत्री-विधायकों की कोरोना जांच...

Paliwalwani
मंत्री समेत 33 कोरोना संक्रमित मिले : मंत्री-विधायकों की कोरोना जांच...
मंत्री समेत 33 कोरोना संक्रमित मिले : मंत्री-विधायकों की कोरोना जांच...

उत्तर प्रदेश : प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप कोरोना संक्रमित हो गए हैं। विधानमंडल के संयुक्त अधिवेशन के दौरान सोमवार को सभी मंत्री-विधायकों की कोरोना जांच की गई थी। इसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई है। इसमें कश्यप की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्यमंत्री को वीवीआईपी गेस्ट हाउस में आइसोलेशन में रखा गया है।

अब उनके करीबियों के सैंपल लिए जा रहे हैं। इन सभी की रिपोर्ट बुधवार को आने की उम्मीद है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राज्यमंत्री की तबीयत ठीक है। वे पूरी तरह से सामान्य हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्हें लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में आइसोलेट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मंत्री के संपर्क में आए उनके करीबियों, स्टाफ कर्मी और कई नेताओं के सैंपल लिए जा रहे हैं, ताकि कोरोना की जांच कराई जा सके.

हालांकि राज्यमंत्री की तबीयत पूरी तरह ठीक है. जानकारी के मुताबिक, राज्य मंत्री में कोरोना के ए सिंप्टोमेटिक के लक्षण पाए गए हैं. वे पूरी तरह से सामान्य हैं. मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बताया कि वह खुद को क्वारंटीन किए हुए हैं और डॉक्टरों के संपर्क में हैं. उन्हें कोई स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत नहीं है. बता दें कि प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 128 नए मरीज मिले हैं. जबकि 184 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना के कुल 910 एक्टिव केस हैं.

बता दें कि दिल्ली से लेकर केरल तक फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली और केरल में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इन तीनों राज्यों में देश के 70 फीसदी से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,194 बढ़ गई है. अभी देश में एक्टिव केसे की संख्या 26,976 है. सबसे ज्यादा मामले केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में सामने आए हैं. 24 घंटे में केरल में 1383, महाराष्ट्र में 1036 और दिल्ली में 247 मामले सामने आए हैं. यानी, देश भर में जितने नए मामले सामने आए हैं, उनमें से 70 फीसदी से ज्यादा नए मामले इन्हीं तीन राज्यों में आए हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News