उज्जैन
महाशिवरात्रि पर उज्जैन शहर में 11 लाख दीप जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा स्थापित
Paliwalwaniउज्जैन : महाशिवरात्रि पर मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में 11 लाख दीये जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगें. विभिन्न घाटों पर पानी की आकर्षक आतिशबाजी की जाएगी. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाशिवरात्रि पर होने वाले आयोजन को लेकर दीपोत्सव तरहा तैयारियों के संबंध में व्यापक स्तर बैठक आयोजित की गई.
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज दिनांक 10 फरवरी 2022 गुरूवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय के कक्ष में आगामी महाशिवरात्रि पर वृह्द स्तर आयोजित होने वाले दीपोत्सव की तैयारियों के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक की गई. बता दे इस बार महाशिवरात्रि पर शहर में एक साथ 11 लाख दीये जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जायेगा. बैठक में मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि शहर के प्रमुख घाटों और महाकालेश्वर मंदिर के प्रांगण व कोटितीर्थ के समीप दीये लगाये जायेंगे. साथ ही सभामण्डप की छत, क्षीरसागर, दशहरा मैदान, टावर चौक, शहीद पार्क, महामृत्यंजय द्वार पर भी दीये लगाने पर विचार किया जा रहा हैं. शाम के समय दीयों की रौशनी जहाँ-जहाँ आकर्षक लगे और आमजन देख सकें ऐसे स्थानों पर दिये लगाये जायें. मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस बार का महाशिवरात्रि पर्व खास होगा और शिव नवरात्रि से ही शहर में उत्सव का माहौल बनेगा. जहाँ दीये ना जलाये जाने हो वहाँ महाशिवरात्रि पर्व पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियाँ भी दी जाये. व्यावसायिक भवनों और विभिन्न कार्यालयों पर रोशनी के लिए दीवाली की तर्ज पर सीरिज लगाई जाये. यह महाशिवरात्रि के एक हफ्ते पहले से प्रारंभ हो जाये. दीये लगाने के लिए कोटवार, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक से सहयोग लिया जाये. 12 वीं कक्षा और विभिन्न महाविद्यालय के बच्चों को भी इसमें शामिल किया जाये. बैठक में दीये, तेल और बत्ती उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा की गई. मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 25 फरवरी 2022 तक निर्धारित संख्या में दीये उपलब्ध हो जाने चाहिये. 11 लाख दीये जलाने में लगभग 15 से 16 हजार लीटर तेल की आवश्यकता होगी. विशेष स्थानों पर डिजाइनर दीये भी लगाये जायेंगे. बताया गया कि ईसाई समुदाय के द्वारा स्वीमिंग पूल और कोठी रोड़ पर दीये जलाने में सहयोग किया जायेगा. बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री के साथ ये अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.