उज्जैन
महाकाल मंदिर में आगे निकलने की बात पर भिड़े दर्शनार्थी : श्रद्धालुओं में जमकर लात-घूंसे चले
Paliwalwaniउज्जैन : ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में भगवान महाकाल का जलाभिषेक करने के लिए कतार में खड़े श्रद्धालुओं का आगे निकलने की बात पर विवाद हो गया और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। प्रत्यदर्शियों के अनुसार श्रद्धालुओं में जमकर लात-घूंसे चले. धक्का-मुक्की में कुछ महिलाएं व बच्चे भी भीड़ में दब गए. बाद में मंदिर कर्मचारियों बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया.
बताया जाता है जिस समय विवाद हुआ सभा मंडप में भगवान का जलाभिषेक करने के लिए सैकड़ों लोग जमा थे. भारी भीड़ के कारण ही स्थिति अनियंत्रित हुई. मारपीट का वीडियो भी वायरल हो गया है.इसी दौरान लाइन में ही आगे निकलने की होड़ में उनके बीच विवाद हो गया और मारपीट हो गई. कुछ देर तक विवाद और हंगामा होने के बाद लोगों ने बीच बचाव किया और तब कहीं जानकर मामला शांत हुआ. बता दें कि, महाकाल मंदिर में आने वाले भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति ने गर्भगृह में जाने के लिए 1500 रुपए की रसीद लेना अनिवार्य किया है. लेकिन रसीद के लिए आए दिन विवाद की स्थिति बन रही है.
1500 की टिकट के लिए भक्तों में हो रहे विवाद
इस दौरान श्रद्धालु बड़े गणपति मंदिर के पास बने प्रोटोकॉल ऑफिस से रसीद लेकर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करते हैं. जहां 11 अक्टूबर 2022 के बाद से भीड़ के बढ़ने की वजह से रोजाना प्रोटोकॉल ऑफिस पर विवाद की स्थिति बन रही है. ऐसे में महाकाल मंदिर मे आए दिन 1500 की टिकट के लिए श्रद्धालुओ में जमकर विवाद हो रहे है.