उज्जैन

उज्जैन अपडेट : महाकाल की नगरी में महाशिवरात्रि पर्व हेतु यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था

Santosh joshi_Auysh Paliwal
उज्जैन अपडेट : महाकाल की नगरी में महाशिवरात्रि पर्व हेतु यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था
उज्जैन अपडेट : महाकाल की नगरी में महाशिवरात्रि पर्व हेतु यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था

उज्जैन । महाशिवरात्रि पर्व हेतु यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित कर दी गई है। सामान्य श्रद्धालुओं के लिये दर्शन एवं यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था के तहत श्रद्धालु अपने वाहन हरिफाटक से होते हुए इंटरप्रीटेशन स्थित पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे। हरिफाटक से इंटरप्रीटेशन तक वनवे रहेगा। वाहन केवल हरिफाटक टी से आ सकेंगे। वापस जाने हेतु इंटरप्रीटेशन पार्किंग स्थल से निकलते हुए जयसिंहपुरा चौराहा रेलवे क्रॉसिंग से जन्तर-मन्तर होते हुए बाहर जायेंगे। जयसिंहपुरा चौराहा से इंटरप्रीटेशन एवं चारधाम तक कोई भी वाहन नहीं जायेगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अमरेंद्रसिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बड़नगर एवं नागदा रोड से आने वाले श्रद्धालुगण कार्तिक मेला ग्राउण्ड व नृसिंह घाट मन्दिर स्थित कर्कराज मन्दिर ग्राउण्ड में वाहन की पार्किंग करेंगे तथा पार्किंग से श्रद्धालु पैदल चलकर चारधाम मन्दिर पर बने जूता स्टेण्ड एवं क्लॉक रूम में जूते एवं सामान रखकर सामान्य प्रवेश गेट से प्रवेश करेंगे। यहां से झिकझेक में होते हुए हरसिद्धि चौराहा से बड़ा गणेश तिराहा, शंख तिराहा से फेसिलेशन सेन्टर के पूर्वी द्वार गेट क्रमांक-1 से प्रवेश कर फेसिलिटी होल्डअप टनल से होते हुए गेट क्रमांक-6 से कार्तिकेय मण्डपम से गणेश मण्डपम से श्री महाकालेश्वर के दर्शन करेंगे। दर्शन उपरान्त निर्गम चैनल गेट से ओंकारेश्वर मन्दिर के दांहिने होते हुए म्युजियम के पास से बाहरी निर्गम द्वार से बड़ा गणेश तिराहा से हरसिद्धि चौराहा की ओर निकासी रहेगी।

● शीघ्र दर्शन की यातायात एवं पार्किंग : इन्दौर, देवास, मक्सी, आगर रोड से आने वाले श्रद्धालुगण अपने वाहन हरिफाटक टी से होते हुए इंटरप्रीटेशन स्थित पार्किंग में पार्क करेंगे। हरिफाटक टी से इंटरप्रीटेशन तरफ वनवे रहेगा। वाहन केवल हरिफाटक टी से आ सकेंगे। वापस जाने हेतु इंटरप्रीटेशन पार्किंग स्थल से निकलते हुए जयसिंहपुरा चौराहा रेलवे क्रॉसिंग से जन्तर-मन्तर होते हुए बाहर जायेंगे। जयसिंहपुरा चौराहा से इंटरप्रीटेशन एवं चारधाम तरफ कोई भी वाहन नहीं जायेगा। बड़नगर एवं नागदा रोड से आने वाले श्रद्धालुगण कार्तिक मेला ग्राउण्ड व नृसिंहघाट रोड स्थित कर्कराज मन्दिर ग्राउण्ड में पार्क करेंगे तथा समस्त पार्किंग से पैदल चलते हुए चारधाम पार्किंग में बने जूता स्टेण्ड एवं क्लॉक रूम में जूते एवं सामान रखकर शीघ्र दर्शन रसीद काउंटर से रसीद प्राप्त कर चारधाम शीघ्र दर्शन पासधारी प्रवेश गेट से प्रवेश करेंगे। यहां से झिकझेक से होते हुए हरसिद्धि चौराहा से बड़ा गणेश तिराहा, शंख तिराहा, फेसिलेशन सेन्टर के पश्चिमी द्वार गेट क्रमांक-8 से प्रवेश कर टनल से होते हुए गेट क्रमांक-6 से कार्तिक मण्डपम से एवं गणेश मण्डपम से श्री महाकालेश्वर के दर्शन करेंगे। निर्गम चैनल गेट से ओंकारेश्वर मन्दिर के दांहिने होते हुए म्युजियम के पास से बाहरी निर्गम द्वार से बड़ा गणेश तिराहा से हरसिद्धि चौराहा की ओर निकासी रहेगी।

● प्रशासनिक वाहन पार्किंग व्यवस्था : समस्त विभागों के प्रशासनिक वाहनों की पार्किंग तथा ड्यूटीरत कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग माधव सेवा न्यास में रहेगी। सभी कर्मचारी एवं प्रशासनिक अधिकारी अपने वाहन को उर्दू स्कूल होते हुए माधव सेवा न्यास पार्किंग में पार्क कर ड्यूटी स्थल पर पहुंचेंगे। ड्यूटी उपरान्त वापसी में माधव सेवा न्यास पार्किंग से उर्दू स्कूल से वापस जायेंगे।

● श्रद्धालु के आवागमन हेतु लोक परिवहन व्यवस्था : देवासगेट बसस्टेण्ड, रेलवे स्टेशन तथा नानाखेड़ा बसस्टेण्ड से आने वाले श्रद्धालुगण लोक परिवहन वाहनों से हरिफाटक ब्रिज होते हुए इंटरप्रीटेशन ग्राउण्ड की पार्किंग में आयेंगे, जहां स्टापर लगाकर पूर्व से बने स्टापेज पर श्रद्धालुओं को उतारेंगे तथा तत्काल वाहन बांई तरफ मुड़कर ब्रिज के किनारे गदा पुलिया से शहर की ओर जायेंगे। पुलिया से इंटरप्रीटेशन वनवे रहेगा। उक्त रूट गधा पुलिया से इंटरप्रीटेशन तरफ कोई भी वाहन नहीं जायेगा। गोपाल मन्दिर, छत्रीचौक, ढाबा रोड, कार्तिक मेला ग्राउण्ड, शंकराचार्य चौराहे से आने वाले श्रद्धालुगण दानीगेट, से लोक परिवहन वाहन प्राप्त कर रामानुजकोट, हरसिद्धि की पाल से हरसिद्धि चौराहे तरफ कोई भी वाहन नहीं जायेगा।

● वन वे मार्ग : कोट मोहल्ला से मन्दिर तरफ चौबीस खंबा से मराठा धर्मशाला से मन्दिर तरफ, उर्दू टर्निंग से माधव सेवा न्यास एवं मन्दिर तरफ, बेगमबाग सीमेंटेड रोड तिराहे से भारत मातामन्दिर तिराहे तरफ, इंटरप्रीटेशन से चारधाम तरफ, जयसिंहपुरा से चारधाम तरफ, नृसिंह घाट से हरसिद्धि चौराहा तरफ लोक परिवहन एवं अन्य वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। (वीआईपी एवं मीडिया के चारपहिया वाहनों को छोड़कर)

● मीडिया एवं पुजारीगण, वीआईपी पार्किंग व्यवस्था : पुजारीगण एवं मीडियाकर्मी अपनेवाहन गुदरी, चौबीस खंबा, सिंहपुरी की ओर से मराठा धर्मशाला से महाकाल थाने के पास से महाराजवाड़ा स्कूल में पार्क करेंगे। इसी तरह वीआईपी व्यक्तियों के वाहन हरिफाटक टी से कोट मोहल्ला, महाकाल चौकी के सामने से महाराजवाड़ा स्कूल में पार्क होंगे।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Santosh joshi_Auysh Paliwal...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News