उज्जैन

उज्जैन अपडेट : महाकालेश्वर मंदिर में 28 जून से दर्शन होंगे, ऑनलाइन बुकिंग स्लॉट से दर्शन की अनुमति : श्रावण महोत्सव स्थगित रहेगा

जगदीश राठौर
उज्जैन अपडेट : महाकालेश्वर मंदिर में 28 जून से दर्शन होंगे, ऑनलाइन बुकिंग स्लॉट से दर्शन की अनुमति : श्रावण महोत्सव स्थगित रहेगा
उज्जैन अपडेट : महाकालेश्वर मंदिर में 28 जून से दर्शन होंगे, ऑनलाइन बुकिंग स्लॉट से दर्शन की अनुमति : श्रावण महोत्सव स्थगित रहेगा

उज्जैन. श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों के लिये कुछ शर्तो के साथ 28 जून 2021 से दर्शन प्रारंभ होने जा रहे हैं. ऑनलाइन बुकिंग करवाने पर स्लॉट अनुसार दर्शन की अनुमति दी जायेगी. वेक्सीनेशन सर्टिफिकेट या 24 से 48 घंटे पूर्व की कोविड रिपोर्ट दिखाने पर ही मंदिर परिसर में प्रवेश दिया जायेगा. श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में सभी देवस्थान दर्शन हेतु खुले रहेंगे. शीघ्र दर्शन के काउंटर खोले जायेंगे, किन्तु शीघ्र दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों को भी वेक्सीनेशन सर्टिफिकेट अथवा कोविड जांच रिपोर्ट दिखाना होग. आज उक्त निर्णय श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की बैठक में लिए गए. बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति श्री आशीष सिंह ने की. बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, प्रबंध समिति सदस्य श्री विनीत गिरी महाराज, श्री आशीष पुजारी, श्री विजयशंकर शर्मा, श्री दीपक मित्तल, महाकाल मंदिर प्रशासक श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल, यूडीए सीईओ श्री एसएस रावत, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, श्री प्रदीप गुरू मौजूद थे. बैठक में निम्नानुसार निर्णय लिए गए.

  •  आगंतुक श्रद्धालुओं को 28 जून से प्रातः 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक सात स्लॉट में ऑनलाइन बुकिंग के बाद दर्शन की अनुमति दी जायेगी.
  •  मंदिर में सेल्फी लेने पर प्रतिबंध रहेगा.
  •  गर्भगृह एवं नंदी हाल में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
  •  भस्म आरती एवं शयन आरती में  श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
  •  निःशुल्क अन्नक्षेत्र को आधी क्षमता के साथ प्रारम्भ करने का अनुमोदन किया गया.
  •  श्री महाकालेश्वर मंदिर के समीप स्थित भूमि पर अतिक्रमित 147 मकानों में निवासरत 250 परिवारों को हटाकर प्रति परिवार तीन लाख रुपये के मान से राशि देने का निर्णय लिया गया. इनके हटने से लगभग 1.6 हेक्टेयर भूमि मंदिर परिक्षेत्र के विस्तार के लिये उपलब्ध होगी.
  •  इस बार श्रावण महोत्सव स्थगित रहेगा.
  •  श्री महाकालेश्वर मंदिर की नीमनवासा स्थित भूमि कुल रकबा 9.04 हेक्टेयर भूमि का तत्काल सीमांकन करवाकर बाउंड्री वाल व पम्प हाऊस निर्माण करने का आदि निर्णय लिए गए.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.जगदीश राठौर...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News