उज्जैन
उज्जैन पुलिस अपडेट : चाइना डोर की 826 चकरी जप्त 4 लाख से अधिक का माल बरामद 36 घंटे में दूसरी बड़ी कार्यवाही
संतोष जोशी - ललित पालीवालउज्जैन । उज्जैन पुलिस द्वारा प्रतिबंधित चाइना डोर की धरपकड़ अभियान में आज फिर बड़ी कार्रवाई की गई है तथा मदारगेट कांप्लेक्स स्थित व्यापारी के गोडाउन से 826 चाइना डोर की चकरी जप्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख से अधिक आंकी गई है। जानकारी देते हुए सीएसपी डॉ रविंद्र वर्मा ने बताया कि मोहम्मद हनीफ के गोडाउन से उक्त माल छापामार कार्रवाई के तहत जप्त किया गया है। गौरतलब है कि सोमवार को भी पुलिस द्वारा पतंग व्यापारी मोहम्मद हनीफ जो कि बबलू पतंग सेंटर के नाम से दुकान संचालित करता है उसके तोपखाना तथा नई सड़क स्थित गोडाउन से भारी मात्रा में चाइना डोर की चकरी बरामद की थी ,तथा तब भी 4 लाख से अधिक का माल बरामद किया था। सोमवार देर रात तोपखाना तथा नई सड़क स्थित गोडाउन पर पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई की गई थी तथा आज मदारगेट कांप्लेक्स स्थित गोडाउन पर पुलिस द्वारा छापा मारा गया, जिसमें प्रतिबंधित चाइना डोर का जखीरा बरामद हुआ है उक्त तीनों गोडाउन मोहम्मद हनीफ के होना सामने आया है। सीएसपी ने आगे जानकारी देते हुए यह भी बताया कि उक्त आरोपी को सोमवार रात छापे के दौरान गिरफ्तार किया था जो फिलहाल जेल में बंद है तथा आरोपी के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जा रही है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- संतोष जोशी - ललित पालीवाल...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406