उज्जैन

उज्जैन : श्रीकृष्ण संग राधा नहीं बल्कि भक्त मीरा की होती है पूजा

Paliwalwani
उज्जैन : श्रीकृष्ण संग राधा नहीं बल्कि भक्त मीरा की होती है पूजा
उज्जैन : श्रीकृष्ण संग राधा नहीं बल्कि भक्त मीरा की होती है पूजा

उज्जैन : आपने भगवान श्रीकृष्ण के सैकड़ों मंदिरों के दर्शन किए होंगे. जहां श्रीकृष्ण, राधा रानी और बलराम के साथ विराजमान है. लेकिन श्रीकृष्ण की एक बाल भक्त मीराबाई भी रही हैं. जिन्होंने यौवन काल से लेकर मृत्यु तक अपना सब कुछ श्रीकृष्ण को ही माना है. मीराबाई बचपन से ही वे कृष्ण-भक्ति में रम गई थीं. मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर एक ऐसा ही अनूठा मंदिर है, जो भक्त मीराबाई और श्रीकृष्ण के प्रेम को दर्शाता है. इस मंदिर में मीराबाई के साथ भगवान श्रीकृष्ण विराजमान हैं. प्रतिदिन इनकी मूरत की पूजा-अर्चना होती है. हर साल जन्माष्टमी का पर्व मंदिर में धूमधाम से मनाया जाता है.

मंदिर की बड़ती प्रसिद्धि के कारण प्रतिदिन नगर और प्रदेश के साथ ही राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस अनूठे मंदिर को देखने के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है. मंदिर को फूलों से भव्य रूप से सजाया जाता है. इस साल भी 19 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व पर मंदिर में भव्य दर्शन होंगे.

सुबह 7 बजे से होंगे दर्शन

मंदिर के पुजारियों के मुताबिक, मंदिर में सुबह 7 बजे मंगला दर्शन, दोपहर 12.30 बजे राजभोग दर्शन और रात 8 बजे आरती-जागरण दर्शन होंगे. पंडित सुनील बटवाल ने बताया कि बीच रात 12 बजे बधाईयों के साथ भगवान की जन्म आरती और फिर पलना दर्शन का क्रम जारी रहेगा. अगले दिन यानी 20 अगस्त को सुबह 8 बजे नंद महोत्सव का भी आयोजन मंदिर में होगा.

लुभाती है बगिया

मंदिर मे भगवान श्रीकृष्ण और मीरा की प्रतिमा के साथ ही शिव मंदिर और अत्यंत आकर्षित एक बगीचा भी है. जहां चंदन, कदंब, रुद्राक्ष और स्वर्ण चंपा के साथ ही विभिन्न प्रकार के वृक्ष मंदिर परिसर के पूरे वातावरण को आनंदित करने के साथ ही श्रद्धालुओं को लुभाते हैं.

रवि सेन, उज्जैन Edited By : श्वेता गुप्ता

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News