उज्जैन

उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र सहित जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में रविवार को टोटल लॉकडाउन

vishaal purohit-pulakit purohit
उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र सहित जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में रविवार को टोटल लॉकडाउन
उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र सहित जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में रविवार को टोटल लॉकडाउन

● जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिये गये निर्णय : आगामी त्यौहारों पर लेकर प्रशासन सतर्क

उज्जैन । जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में जनता के हित में कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार मंथन किया। जिले में कोरोना संक्रमण के पॉजीटिव प्रकरणों में हो रही वृद्धि को देखते हुए उज्जैन नगर सहित जिले के सभी कस्बों में आगामी आदेश तक प्रति रविवार लॉकडाउन लागू किया जायेगा। इसी तरह भगवान महाकालेश्वर की आगामी दो सवारियां भी परिवर्तित मार्ग (जिस मार्ग से पूर्व की दो सवारियां निकली है) से ही निकाली जायेगी। साथ ही उज्जैन शहर के सभी प्रमुख प्राचीन मंदिरों के विकास के लिये आगामी एक माह में मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा। उक्त निर्णय जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिये गये। बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, नगर निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल, एडीएम श्रीमती बिदिशा मुखर्जी मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि शहरी क्षेत्रों में बाजार एवं दुकान बंद होने के लिये निर्धारित समय रात्रि 8 बजे का पालन कड़ाई से किया जाये। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग मैंटेन करने एवं मास्क पहनने पर अधिक जोर दिया जाये रविवार को उज्जैन नगर सहित सभी कस्बों में टोटल लॉकडाउन रहेगा। जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार को उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र सहित जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में टोटल लॉकडाउन रहेगा। शनिवार की रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक सब्जी, फल सहित सभी दुकानें बंद रहेगी। मॉर्निंग वॉक भी प्रतिबंधित रहेगा। मेडिकल स्टोर एवं दूध की सप्लाई एवं मीडिया को उक्त प्रतिबंध से छूट रहेगी।

● आगामी त्यौहारों पर लेकर प्रशासन सतर्क

आगामी त्यौहारों लेकर प्रशासन सतर्क हो गया हैं, जिसमें रक्षाबंधन, गणेशमहोत्सव एवं दुर्गा पूजा शामिल है, कि व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई तथा निर्णय लिया गया कि रक्षाबंधन के अवसर पर परंपरागत लगने वाले राखी बाजारों का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संचालन किया जाये। इसी तरह गणेश उत्सव एवं दुर्गापूजा पर बनने वाली प्रतिमाओं में केवल छोटी प्रतिमाएं जिनको घर में रखा जा सके, के निर्माण की अनुमति प्रदान की जाये। बड़ी प्रतिमाओं का निर्माण प्रतिबंधित रहेगा। 

● चरक भवन में शुरू होगा आंख का अस्पताल 

माधव नगर अस्पताल में संचालित आई हॉस्पिटल बंद होने पर चिंता व्यक्त की गई और निर्णय लिया गया कि चरक अस्पताल की ऊपर की मंजिल पर आंख का अस्पताल आगामी सात दिनों में प्रारंभ किया जाए। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-vishaal purohit-pulakit purohit...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News