उज्जैन
उज्जैन जिले में सोमवार 18 सितम्बर को स्कूलों में रहेगा अवकाश
Paliwalwaniउज्जैन. जिले में भारी बारिश की चेतावनी एवं दो दिन से हो रही अति वर्षा को देखते हुए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने उज्जैन जिले में 18 सितम्बर सोमवार को सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों के लिए अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के लिए रहेगा।
भारी वर्षा के मद्देनजर कलेक्टर द्वारा 18 सितम्बर सोमवार को जिले के सभी शासकीय एवम अशासकीय स्कूलों में कक्षा 1 से 12 वी तक के छात्र- छात्राओं के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है। @JansamparkMP pic.twitter.com/7ZedO8YQcF
— Collector Ujjain (@collectorUJN) September 17, 2023